Advertisement
पटना : विधायकों को चुनाव की तैयारियों का टास्क
प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक पटना : भाजपा विधायकों को विस चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का टास्क मिला. मंगलवार की देर शाम प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में संगठन की मजबूती, मंडलों के गठन व सदस्यता को लेकर कई टिप्स दिये गये. शीतकालीन सत्र के दौरान […]
प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक
पटना : भाजपा विधायकों को विस चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का टास्क मिला. मंगलवार की देर शाम प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में संगठन की मजबूती, मंडलों के गठन व सदस्यता को लेकर कई टिप्स दिये गये.
शीतकालीन सत्र के दौरान सभी सदस्यों को मौजूद रहने को कहा गया. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल ने विधायकों से अपने द्वारा किये गये कार्यों को सोशल मीडिया में ले जाने को कहा. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विधायकों से कहा कि वह सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहें. उन्होंने विपक्ष के सवालों को संसदीय तरीके से जवाब दिये जाने के लिए तैयार रहने को कहा. संगठन मंत्री नागेंद्र जी ने संगठन की ताकत और बढ़ाने के लिए सजग रहने को कहा. विधायकों से कहा गया कि वे अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं.
सोशल मीडिया से जुड़ें विधायक और विधान पार्षद
प्रदेश अध्यक्ष ने विधायकों से कहा कि वे सोशल मीडिया से जुड़ कर अधिक-से-अिधक लोगों तक पहुंच सकते हैं. विधायक दल की बैठक में भाजपा कोटे के सभी मंत्री, विधायक व विधान पार्षद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement