पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मंगलवार से उनका आमरण अनशन मिलर हाइस्कूल मैदान में शुरू होगा. रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर उन्होंने कहा कि पूर्व में नवादा केंद्रीय विद्यालय व औरंगाबाद के देवकुंड केंद्रीय विद्यालय नहीं खोले जाने व राज्य सरकार की ओर से सहयोग नहीं करने के विरोध में आमरण अनशन करने की घोषणा की थी.
Advertisement
कल से आमरण अनशन करेंगे उपेंद्र
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मंगलवार से उनका आमरण अनशन मिलर हाइस्कूल मैदान में शुरू होगा. रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर उन्होंने कहा कि पूर्व में नवादा केंद्रीय विद्यालय व औरंगाबाद के देवकुंड केंद्रीय विद्यालय नहीं खोले जाने व राज्य सरकार की ओर से सहयोग नहीं करने के विरोध […]
बावजूद इसके राज्य सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में गरीब बच्चों के भविष्य के लिए उनको आमरण अनशन करने की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे राज्य की शिक्षा व्यवस्था को खराब कर दिया है. नीतीश कुमार हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो स्कूल खोलने के निर्णय को भी तिरस्कार कर रहे है. उनकी सरकार जाने वाली है.
संवाददाता सम्मेलन में ही मुजफ्फरपुर के एक स्थानीय नेता उमर मदनी ने रालोसपा पार्टी का दामन थामा. उपेंद्र कुशवाहा कोतवाली थाने में कांग्रेस नेताओं मसलन शक्ति सिंह गोहिल, मदन मोहन झा से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के जन वेदना मार्च पर हुए लाठी चार्ज को लेकर कहा कि सरकार विरोधियों की आवाज को दबाना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement