पटना : अगले महीने गंडक नदी पर बन रहे सत्तार घाट पुल से आवागमन शुरू होने की संभावना है. इसका काम अंतिम चरण में है. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस पुल के बन जाने से एसएच-73, एसएच-74, एनएच-28 और एसएच-90 के बीच बेहतर संपर्क जुड़ेगा. इससे सारण और छपरा से […]
पटना : अगले महीने गंडक नदी पर बन रहे सत्तार घाट पुल से आवागमन शुरू होने की संभावना है. इसका काम अंतिम चरण में है. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस पुल के बन जाने से एसएच-73, एसएच-74, एनएच-28 और एसएच-90 के बीच बेहतर संपर्क जुड़ेगा.
इससे सारण और छपरा से लोग दो घंटे में पटना पहुंच सकेंगे. वहीं, गोपालगंज से मुजफ्फरपुर जाने में डेढ़ घंटे और चंपारण से सीवान जाने वालों को करीब एक घंटा लगेगा.
विभागीय सूत्रों का कहना है कि केसरिया बुद्ध स्तूप के सामने पर्यटन विभाग एक होटल बनवा रहा है. यह होटल पुल से केवल पांच किमी की दूरी पर है. गोपालगंज में भी प्रसिद्ध सूफी संत लक्ष्मी साखी सहित कई एेतिहासिक स्थल हैं. इस पुल से इन सभी का संपर्क बढ़ जायेगा. सत्तार घाट मेगा प्रोजेक्ट के महत्व को देखते हुए एनएचएआइ इसे अयोध्या से जनकपुर एनएच-227ए राम जानकी पथ का हिस्सा बनाने की योजना पर काम कर रहा है.