पटना : दानापुर के मछुआ टोली स्थित खजांची गली की रहने वाली पूजा गुप्ता (28 वर्ष) की दहेज की खातिर उसके पति शंकर कुमार उर्फ पंकज ने गला दबा कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की देर रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर चार में हुई. ससुराल वाले ही पूजा की लाश लेकर पीएमसीएच इमरजेंसी पहुंचे थे. जानकारी मिलने पर मृतका के पिता मनोज कुमार गुप्ता ने पहुंच कर पीएमसीएच टीओपी को आवेदन दिया. इसमें उन्होंने मृतका के पति पंकज पर दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पिता के बयान पर पीरबहोर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया और आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मृतका की एक छोटी बहन व दो भाई हैं. पिता मनोज दानापुर में फेरी का काम करते हैं. यह मामला कंकड़बाग थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है.
मृतिका के पिता ने कहा कि पूजा की शादी 2012 में कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर चार के स्व. विश्वनाथ प्रसाद साव के बेटे कपड़ा व्यापारी शंकर से की थी. पंकज का खगौल में भी एक पुराना मकान है. वर्तमान में वह चिरैयाटांड़ पुल के नीचे राजधानी गारमेंट्स नाम से दुकान संचालित करता है. शादी के बाद से आरोपित पति डेढ़ लाख नकद व गाड़ी दहेज की मांग कर रहा था. नहीं देने पर मारपीट करता था. दुकान में सामान बढ़ाने के लिए वह अक्सर पूजा से रुपये की डिमांड करता था. प्रताड़ित होकर पूजा कई बार अपनी मां चुनमुन देवी से फोन पर अपने पति की शिकायत की थी. वहीं जब रुपये नहीं मिला तो अंत में बंद कमरे में हत्या कर दी, जबकि पूजा के पिता का कहना है कि शादी के समय सात लाख रुपये दहेज दिया गया था.