पटना : प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन के लिए शिक्षा विभाग ने संशोधित शेड्यूल एक बार फिर जारी किया है. नये शेड्यूल के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र अब 31 मार्च,2020 तक दिये जायेंगे. इससे पहले नियोजन पत्र जारी करने की तिथि 29 जनवरी, 2020 निर्धारित थी. इस तरह नियोजन की प्रक्रिया करीब दो माह लेट हो गयी.
Advertisement
अगले साल 31 मार्च तक 90 हजार को मिलेगा नियोजन पत्र
पटना : प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन के लिए शिक्षा विभाग ने संशोधित शेड्यूल एक बार फिर जारी किया है. नये शेड्यूल के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र अब 31 मार्च,2020 तक दिये जायेंगे. इससे पहले नियोजन पत्र जारी करने की तिथि 29 जनवरी, 2020 निर्धारित थी. इस तरह नियोजन की प्रक्रिया करीब […]
90 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया पिछले शेड्यूल के मुताबिक 23 नवंबर तक बनी रहेगी. बता दें कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का पहला शेड्यूल चार अक्तूबर को जारी किया गया था. इसके बाद इसमें संशोधन 8 नवंबर को किया गया.
इस संशोधित शेड्यूल के जरिये आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 11 नवंबर सेबढ़ा कर 23 नवंबर कर दी गयी. इसके बाद रोस्टर जारी में देरी होने से शुक्रवार को फिर संशोधन जारी किया गया. इसमें आवेदन की तिथि पहले की तरह बरकरार रखी गयी है,लेकिन शेष शेड्यूल में पूरी तरह बदलाव कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement