Advertisement
पटना : थर्ड पार्टी से कराया जायेगा विशेष सर्वे कार्यों की जांच
पटना : राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य में कराये जा रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यों की जांच थर्ड पार्टी से करायी जायेगी. थर्ड पार्टी की जांच का काम सर्वे ऑफ इंडिया, देहरादून से कराये जाने की तैयारी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के […]
पटना : राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य में कराये जा रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यों की जांच थर्ड पार्टी से करायी जायेगी. थर्ड पार्टी की जांच का काम सर्वे ऑफ इंडिया, देहरादून से कराये जाने की तैयारी है.
विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर सर्वे ऑफ इंडिया को इस आशय का पत्र भेज दिया जाये. इसके बाद उच्च अधिकारियों का दल देहरादून का दौरा करेगा. अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने बुधवार को राज्य में चलाये जा रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा की.
बैठक में बेगूसराय जिला के सदर अंचल, सुपौल जिला के पिपरा अंचल और शेखपुरा जिला के घाटकुसुंबा अंचल में चल रहे विशेष शिविरों में किये गये अब तक कार्यों का जायजा लिया गया. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में विशेष सर्वेक्षण आधुनिक तकनीक की मदद से कराया जा रहा है. पूर्व के सभी सर्वे परंपरागत तकनीक पर आधारित थे. आधुनिक तकनीक से हवाई फोटोग्राफी से तैयार आर्थो फोटोग्राफ व उसका ग्राउंड वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल मैप तैयार होता है.
ड्रोन से होगा सर्वे
बिहार विशेष सर्वेक्षण से अलग सर्वे ऑफ इंडिया ने टोपोलैंड की पहचान करने के लिए दियारा इलाकों एवं शहरी क्षेत्रों में सघन सीमांकन का काम में ड्रोन आधारित सर्वेक्षण कराया जायेगा. इसका प्रस्ताव पहले ही सर्वे ऑफ इंडिया को भेजा जा चुका है.
मुंगेर जिला में ड्रोन आधारित सर्वे किया जाना है. यह प्रयोग सफल रहता है तो सर्वे के कार्यों में और अधिक वस्तुनिष्ठ व संपूर्णता से समावेश होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement