फुलवारीशरीफ : एम्स निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि एनटीपीसी के सहयोग से बर्न यूनिट भवन के निर्माण का काम जल्द शुरू हो जायेगा. बुधवार को निदेशक ने न्यूरो आइसीयू के 10 बेड जनता के लिए समर्पित करते हुए कहा कि इस आइसीयू में ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज, उच्च तकनीकी इंडो वेस्कूलर सर्जरी, इंडोस्कोपिक सर्जरी और दुर्घटना के दौरान होने वाली गंभीर चोटों का इलाज आसान होगा.
Advertisement
न्यूरो आइसीयू के 10 बेड जनता को समर्पित
फुलवारीशरीफ : एम्स निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि एनटीपीसी के सहयोग से बर्न यूनिट भवन के निर्माण का काम जल्द शुरू हो जायेगा. बुधवार को निदेशक ने न्यूरो आइसीयू के 10 बेड जनता के लिए समर्पित करते हुए कहा कि इस आइसीयू में ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज, उच्च तकनीकी इंडो […]
न्यूरो सर्जरी विभाग के हेड डाॅ केके शर्मा ने कहा कि न्यूरो सर्जरी के बाद मरीजों को आइसीयू की जरूरत पड़ती है. 10 बेडों में तीन वेंटिलेटर हैं. जरूरत पड़ने पर और भी वेंटिलेटर बढ़ाया जायेगा.
विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विकास चंद्र झा ने कहा कि ब्रेन हेमरेज के मरीजों को खासकर स्ट्रोक के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा और समय से उचित इलाज मिल जायेगा. मौके पर डीन नीरज अग्रवाल, एसएस डाॅ सीएम सिंह, डाॅ बिंदे, डाॅ संजीव कुमार, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ अजीत कुमार, डाॅ नेहा सिंह समेत अन्य डॉक्टर मौजूद थे.
एम्स में डायबिटिक रेटिनोपैथी कार्यशाला और जागरूकता आज
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में डायबिटिक रेटिनोपैथी कार्यशाला और जागरूकता कार्यक्रम गुरुवार को आयोजन होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी एम्स के नेत्र विभाग के हेड डाॅ अमित राज ने दी. उन्होंने कहा कि डायबिटिक रेटिनोपैथी एेसी खतरनाक बीमारी है जिससे रोगी अंधेपन का शिकार हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement