Advertisement
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम : फिसड्डी 10 जिलों को फटकार
मंजूर लोन भी वापस कर सकते हैं विद्यार्थी पटना : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में अपेक्षित टारगेट पूरा न कर पाने वाले दस फिसड्डी जिलों के प्रभारी अफसरों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने कड़ी फटकार लगायी है. योजना की समीक्षा के दौरान इन जिलों को टारगेट […]
मंजूर लोन भी वापस कर सकते हैं विद्यार्थी
पटना : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में अपेक्षित टारगेट पूरा न कर पाने वाले दस फिसड्डी जिलों के प्रभारी अफसरों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने कड़ी फटकार लगायी है. योजना की समीक्षा के दौरान इन जिलों को टारगेट हासिल करने के लिए सख्त चेतावनी दी गयी. खराब प्रदर्शन करने वाले इन जिलों में अंतिम दस जिले कैमूर, मधेपुरा, मधुबनी, भोजपुर, लखीसराय, सुपौल, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, अरवल और नवादा हैं.
इनकी रैंकिंग क्रमश: 38 से 29 तक दी गयी है. सोमवार को मदन मोहन झा सभागार में हुई इस बैठक में बिहार शिक्षा वित्त निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के राज्य नोडल अफसर अरविंद सिन्हा विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में व्यवस्था दी गयी कि ऐसे आवेदक, जिनके लोन केस मंजूर हो चुके हैं. अगर उन्हें पढ़ाई के लिए लोन की जरूरत नहीं लग रही है. वे लोन लेने से मना कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें लोन के लिए किये गये आवेदन की वापसी का विधिवत आग्रह करना होगा.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बैंकों से कहा है कि वे बैंक लोन से जुड़ी सूचनाएं पोर्टल पर सार्वजनिक कर दें. बता दें कि अभी 2400 से अधिक लंबित हैं. इनमें एक हजार केस मंजूर हैं, लेकिन इसकी सूचना अभी पोर्टल पर अपलोड नहीं की गयी है. उन्होंने बैंकों को दो टूक चेतावनी दी कि लंबित केस जल्द मंजूर कर दिये जाएं. बैठक के दौरान समूचे प्रदेश से संबंधित अधिकारी व बैंक अफसर उपस्थित रहे.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदनों की स्थिति
एक अप्रैल से 16 नवंबर तक आॅनलाइन आवेदनों की संख्या 67089
डीआरसीसी पर उपस्थित आवेदनों की संख्या 56394
बैंक और वित्त निगम को भेजे गये आवेदनों की संख्या 36381
कुल स्वीकृत आवेदनों की संख्या 28797
कुल स्वीकृत राशि (करोड़ में ) 726.80
कुल वितरित आवेदकों की संख्या 36904
अभी तक कुल बांटी गयी राशि (करोड़ में) 311.27
2 अक्तूबर से 16 नवंबर, 2019 तक का स्टेटस
कुल आवेदनों की संख्या 153510
मंजूर किये कुल आवेदनों की संख्या 88082
कुल स्वीकृत राशि (करोड़ में) 2432.11
अब तक इतने आवेदकों को मिला लोन 84243
कुल बांटी गयी राशि (करोड़ में ) 715.16
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement