Advertisement
पटना सिटी में पूर्व पार्षद के बेटे की गोली मार हत्या, हंगामा, पुलिस पर पथराव, फायरिंग
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र में रानीपुर पैजाबा के पास रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे वार्ड 56 की पूर्व पार्षद गीता देवी के 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की गोली मार हत्या कर दी गयी. पांच बाइकों पर आये आठ-नौ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद भाग रहे बदमाशों को […]
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र में रानीपुर पैजाबा के पास रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे वार्ड 56 की पूर्व पार्षद गीता देवी के 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की गोली मार हत्या कर दी गयी. पांच बाइकों पर आये आठ-नौ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद भाग रहे बदमाशों को परिजनों ने खदेड़ा, तो अपनी बाइकों को छोड़कर अपराधी फरार हो गये. लोगों ने पांचों बाइकों को जला डाला. लोगों ने आगजनी करते हुए एनएच को जाम कर दिया. महिलाएं भी सड़क पर उतर आयीं.
समझाने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया. राहगीरों को भी पीटा गया और वाहनों में तोड़फोड़ की. पुलिस व भीड़ दोनों की ओर से फायरिंग भी की गयी. स्थिति की गंभीरता को देख दूसरे थानों की पुलिस के साथ रैप के जवानों को बुलाया गया. लगभग पांच घंटे के बाद शाम चार बजे पुलिस ने लोगों को शांत करा जाम हटवाया. पिता के बयान पर आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है.
सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस की ओर से गोली चली की नहीं, इस बात की जांच की जायेगी. बताया जाता है कि कार व बाइक में हुई टक्कर के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement