36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में गिरी स्कूल बस बाल-बाल बचे पांच बच्चे

पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड के समीप एक स्कूली बस गड्ढे में गिर गयी. गनीमत थी कि हादसे के समय बस में सिर्फ पांच बच्चे सवार थे, जो बाल-बाल बच गये. हादसे की जानकारी ट्रैफिक थाने की पुलिस को मिलने के बाद बस को क्रेन से निकाला गया. मिली जानकारी के अनुसार […]

पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड के समीप एक स्कूली बस गड्ढे में गिर गयी. गनीमत थी कि हादसे के समय बस में सिर्फ पांच बच्चे सवार थे, जो बाल-बाल बच गये. हादसे की जानकारी ट्रैफिक थाने की पुलिस को मिलने के बाद बस को क्रेन से निकाला गया.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बच्चों को लेकर बाइपास स्थित पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल की स्कूली बस अचानक गड्ढे में गिर गयी. इससे बस के अंदर बैठे पांच बच्चों को हल्की चोट आयी. नजदीक के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनको परिवार के हवाले कर दिया गया.
ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना देते ही बुलायी गयी क्रेन
बस को गड्ढे में लुढ़कता देख पास के एक पान दुकानदार ने दौड़ कर ट्रैफिक सिपाही को सूचना दी. मौके पर पहुंचे सिपाही ने ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना देते हुए तुरंत क्रेन बुलायी और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइपास पर काफी जाम लगा हुआ था. जाम को देखते हुए ड्राइवर गाड़ी साइड में कर पेशाब करने उतर गया.
वहीं, जहां बस खड़ी थी उस जगह की मिट्टी धंसने लगी और धीरे-धीरे बस गड्ढे में लुढ़क गयी. इससे बस में बैठे बच्चे भी सीट से नीचे गिर गये. आसपास के लोगों ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से बस गिरी है. वहीं, बाद में बस को मरम्मत करने के लिए भेज दिया गया. जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि स्कूली बस के गिरने की कोई सूचना थाने को नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें