पटना : नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने पटना में जल जमाव के बाद बुडको की ओर संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट मांगी है. मंत्री ने बुडको के एमडी से करमलीचक, बेऊर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन का काम अब तक बाकी पड़े हाेने तथा सीवरेज पाइप लाइन का घरों में कनेक्शन देने का काम की सुस्ती को लेकर गुरुवार को बातचीत कर सभी योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट विभाग को सौंपने का निर्देश दिया. सूत्रों के अनुसार बुडको एमडी ने पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट देने की बात कही है.
Advertisement
मंत्री ने पांच दिनों में मांगी नमामि गंगे की प्रगति रिपोर्ट
पटना : नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने पटना में जल जमाव के बाद बुडको की ओर संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट मांगी है. मंत्री ने बुडको के एमडी से करमलीचक, बेऊर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन का काम अब तक बाकी पड़े हाेने तथा सीवरेज पाइप लाइन का घरों में कनेक्शन देने का […]
दीघा एसटीपी का काम शुरू होने का मामला : मंत्री ने बुडको एमडी से पूछा कि दीघा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का टेंडर फाइनल होने के बाद भी अब तक काम की शुरुआत क्यों नहीं की जा रही है. जानकारी के अनुसार अभी तक कंपनी के साथ एग्रीमेंट भी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि दीघा में सबसे बड़ा सीवरेज नेटवर्क बनाया जाना है.
कुल 100 एमएलडी और 288 किमी सीवरेज पाइप लाइन व 61492 घरों में कनेक्शन दिया जाना है. इसके अलावा बुडको की ओर से कंकड़बाग में कुल 50 एमएलडी और 150 किमी सीवरेज पाइप लाइन व 37616 घरों में कनेक्शन दिया जाना है. योजनाओं की लागत लगभग 1187 करोड़ है. वर्ष 2050 तक क्षमता के अनुसार निर्माण जाना है.
बुडको के माध्यम से चल रही है अमृत योजना
बुडको के माध्यम से ही राज्य के बड़े शहरों मसलन, भागलपुर, मुजफ्फरपुर,गया से लेकर अन्य कई निकायों में अमृत मिशन के तहत पेय जल योजना पर काम किया जा रहा है. पटना में भी बुडको की ओर से पेयजल की योजना पूरा करने के लिए अधूरे वॉटर टॉवर को बनाने का काम किया जा रहा है. पूरे शहर के लिए बड़ी योजना प्रस्तावित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement