36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जल संसाधन मंत्री ने ब्लॉग लांच कर पर्यावरण पर जतायी चिंता

जल-जीवन- हरियाली मिशन की तारीफ की पटना : जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार काे ‘संजय राइट्स’ के नाम से अपना ब्लॉग लांच कर इसमें पर्यावरण पर चिंता जतायी है. साथ ही जल -जीवन -हरियाली अभियान की तारीफ की है. उन्होंने अपने ब्लॉग का मकसद बिहार में जन संवाद को बढ़ावा […]

जल-जीवन- हरियाली मिशन की तारीफ की
पटना : जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार काे ‘संजय राइट्स’ के नाम से अपना ब्लॉग लांच कर इसमें पर्यावरण पर चिंता जतायी है.
साथ ही जल -जीवन -हरियाली अभियान की तारीफ की है. उन्होंने अपने ब्लॉग का मकसद बिहार में जन संवाद को बढ़ावा देना और नीति-निर्धारण में जन भागीदारी को सुनिश्चित करना बताया है. मंत्री संजय कुमार झा ने पेड़ों की अंधाधुंध कटायी पर चिंता जतायी है. साथ ही इससे अाने वाले समय में मानव सहित पशुओं के अस्तित्व पर संकट का अंदेशा जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू किये गये जल -जीवन- हरियाली अभियान की तारीफ की है. साथ ही लिखा है कि राज्य के तालाब, आहर, नहर और कुओं आदि को अतिक्रमण मुक्त और जीर्णोद्धार कराया जायेगा. वहीं, राज्य में युद्ध स्तर पर पौधारोपण भी होगा.
अभियान पर वर्ष 2019-20 में 5,870 करोड़ रुपये, जबकि अगले तीन वित्त वर्ष में कुल 24,524 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि जदयू देश की इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसका सदस्य बनने की प्रमुख शर्तों में पौधारोपण अनिवार्य है. राज्य की हरियाली अगले दो वर्षों में 17 प्रतिशत करने के लिए वर्ष 2020 में एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. वहीं, अगले तीन वर्षों में राज्य में वन विभाग की ओर से छह करोड़ और ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से 1.7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.
इसके अलावा अगले तीन वर्षों में राज्य के 1.36 लाख आहर, पइन, पोखर, तालाब आदि जलस्रोतों और 2.94 लाख कुओं का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा. राज्य के सभी सरकारी भवनों में वर्षा जल संरक्षण का कार्य वाल्मी से शुरू हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें