23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शक्कर का रिकॉर्ड 8.4 लाख टन उत्पादन

2017-18 की तुलना में 2018-19 में हुआ 1.3 लाख मीटरिक टन अधिक उत्पादन पटना : राज्य में 2018-19 के गन्ना पेराई सत्र में शक्कर का रिकाॅर्ड 8.4 लाख मीटरिक टन(84.02 लाख क्विंटल ) उत्पादन हुआ है. 2017-18 की तुलना में 1.3 लाख मीटरिक टन उत्पादन अधिक हुआ है. 2017-18 के सत्र में शक्कर का 7.1 […]

2017-18 की तुलना में 2018-19 में हुआ 1.3 लाख मीटरिक टन अधिक उत्पादन
पटना : राज्य में 2018-19 के गन्ना पेराई सत्र में शक्कर का रिकाॅर्ड 8.4 लाख मीटरिक टन(84.02 लाख क्विंटल ) उत्पादन हुआ है. 2017-18 की तुलना में 1.3 लाख मीटरिक टन उत्पादन अधिक हुआ है. 2017-18 के सत्र में शक्कर का 7.1 लाख मीटरिक टन (71.54 लाख क्विंटल )उत्पादन हुआ था.
जानकारों के मुताबिक चालू होने जा रहे पेराई सत्र 2019-20 में भी शक्कर के उत्पादन में आंशिक कमी आ सकती है. गन्ना विभाग की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018-19 के सत्र में 810.17 लाख क्विंटल और 2017-18 में 747.89 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई थी.
2019-20 के सत्र में 773.20 लाख क्विंटल गन्ना पेराई होने का अनुमान है.
अगले सत्र में 7733. 20 क्विंटल गन्ना पेराई का अनुमान
2018-19 में प्रदेश की 11 मिलों में शक्कर उत्पादन की स्थिति
मिल शक्कर उत्पादन
बगहा 12.53
हरिनगर 18.76
नरकटियागंज 13.78
मझौलिया 6.45
ससमुसा 1.75
गोपालगंज 6.78
सिधवालिया 6.77
रिगा 3.62
हसनपुर 6.69
लौरिया 3.49
सुगौली 3.40
मिलों में शुरू हो चुका है गन्ना पेराई का काम
जानकारी के मुताबिक 2019-20 के गन्ना पिराई सत्र में सात नवंबर से पश्चिमी चंपारण स्थित बगहा मिल में गन्ना पेराई शुरू हो चुकी है. 13 नवंबर से पश्चिमी चंपारण के मझौलिया शूगर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और गोपालगंज जिले की विष्णु शूगर मिल्स लिमिटेड में भी गन्ना पेराई या शक्कर उत्पादन प्रारंभ होने की सूचना है. शेष सभी मिलों में भी गन्ना पिराई भी इसी माह शुरू होने की सूचना है. सभी मिल अपनी गन्ना पेराई तिथि इसी हफ्ते गन्ना आयुक्त कार्यालय को सौंपने जा रहे हैं.
इस बार शक्कर का रिकाॅर्ड उत्पादनइस बार शक्कर का रिकाॅर्ड उत्पादन हुआ है. चालू पिराई सत्र का आगाज इसी हफ्ते शुरू हो चुका है. तीन मिलों की गन्ना पिराई होने की सूचना है. शेषमिलों में गन्ना पिराई इसी माह में हर हाल में शुरू हो जायेगी.
जय प्रकाश नारायण सिंह , सहायक ईख आयुक्त ,गन्ना विभाग, बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें