पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद जेल में बंद हैं. इसके बाद भी वे चार्टर प्लेन में अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के राजनीतिक जीवन पर यह सबसे बड़ा धब्बा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय का युवराज कितना गरीब है , लोग अब जान गये हैं. पिता लालू प्रसाद चारा घोटाले में सजायाफ्ता होकर बीमार पड़े हैं और तेजस्वी बेबसी में जैसे-तैसे चार्टर प्लेन में अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पूरे परिवार ने बिहार का मजाक बनाया है. कभी गरीबों का मजाक, कभी युवाओं का मजाक, कभी बेरोजगारों का मजाक बनाया है. युवा होते ही उनके सिर पर ताज पहना दिया गया. बिना कोई धंधा किये खरबपति बन गये. बिहारियों को डरा कर ठगा. तेजस्वी की यह तस्वीर देख कर साफ हो गया है कि उनके अंदर जो अकुलाहट है वह धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है.