पटना : बिहार सरकार की तरफ से दिया जाने वाला मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार सोमवार को देश के जाने-माने गणित प्राध्यापक डाॅ केसी सिन्हा व स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में असाधारण काम करने वाले प्रेम वर्मा को संयुक्त रूप से दिया जायेगा. सीएम नीतीश कुमार यह पुरस्कार देंगे. यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा पुरस्कार है. डाॅ केसी सिन्हा पटना साइंस काॅलेज के प्राचार्य हैं.
केसी सिन्हा व प्रेम वर्मा को आज मिलेगा शिक्षा पुरस्कार
पटना : बिहार सरकार की तरफ से दिया जाने वाला मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार सोमवार को देश के जाने-माने गणित प्राध्यापक डाॅ केसी सिन्हा व स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में असाधारण काम करने वाले प्रेम वर्मा को संयुक्त रूप से दिया जायेगा. सीएम नीतीश कुमार यह पुरस्कार देंगे. यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में […]
उन्होंने गणित पर 66 से अधिक किताबें लिखी हैं. महाराष्ट्र के अवकाश प्राप्त आयकर आयुक्त प्रेम कुमार ने दस हजार से अधिक बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया है. इससे संबंधित मुख्य समारोह सोमवार को ज्ञान भवन में अपराह्न 3:30 बजे आयोजित होगी. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement