Advertisement
पटना : केसी सिन्हा और प्रेम वर्मा को मिलेगा अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार, शिक्षा दिवस पर किया जायेगा पुरस्कृत
तीन सदस्यीय समिति ने लिया निर्णय पटना : राज्य सरकार की तरफ से 2019 का मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार जाने-माने गणित प्राध्यापक डॉ केसी सिन्हा और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में असाधारण काम करने वाले प्रेम वर्मा को संयुक्त रूप से दिया जायेगा. राज्य सरकार की तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति ने शुक्रवार को पुरस्कार […]
तीन सदस्यीय समिति ने लिया निर्णय
पटना : राज्य सरकार की तरफ से 2019 का मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार जाने-माने गणित प्राध्यापक डॉ केसी सिन्हा और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में असाधारण काम करने वाले प्रेम वर्मा को संयुक्त रूप से दिया जायेगा.
राज्य सरकार की तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति ने शुक्रवार को पुरस्कार के लिए उनके चयन की घोषणा की. दोनों को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार शिक्षा दिवस (11 नवंबर ) पर दिया जायेगा. डॉ केसी सिन्हा पटना सायंस कॉलेज के प्राचार्य हैं. उन्होंने विगणित की कई किताबें लिखी हैं. महाराष्ट्र के अवकाश प्राप्त आयकर आयुक्त प्रेम वर्मा ने बिहार और झारखंड में स्किल फाउंडेशन के जरिये हजारों बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया है.
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े योगदान के लिए मिल रहा है यह पुरस्कार
केसी सिन्हा लिख चुके हैं गणित की 66 किताबें : डॉ केसी सिन्हा ने कक्षा एक से 12 तक और प्रतियोगिता परीक्षाओं पर गणित की कुल 66 किताबें लिखी हैं. सीबीएसइ, बिहार और उत्तर प्रदेश बोर्ड के लिए लिखी गयी उनकी गणित की किताबें देश भर में गणित के विद्यार्थियों के बीच पसंद की जाती हैं. डॉ सिन्हा ने बताया कि पुरस्कार मिलने से मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. मैं गणित को विषय के रूप में और प्रतिष्ठा दिलाने का प्रयास करूंगा. बिहार के बच्चे मेहनती हैं. बस उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत है.
कमजोर बच्चों को करेंगे आजीविका के लिए ट्रेंड : पटना के मूल निवासी और केमिकल इंजीनियरिंग से स्नातक प्रेम वर्मा 2007 में मुंबई से मुख्य आयकर आयुक्त के पद से रिटायर्ड हुए थे. इसके बाद वे पटना आ गये. यहां इन्होंने 2007 में ही कमजोर वर्ग के बच्चों को कौशल विकास की नि:शुल्क ट्रेनिंग देने के लिए फाउंडेशन की स्थापना की.
खासतौर पर अंग्रेजी एवं कंप्यूटर कोर्स में प्रशिक्षण दिया. फाउंडेशन के जरिये करीब 10 हजार से अधिक को ट्रेनिंग दे चुके हैं. उनसे ट्रेनिंग पाये बच्चे जॉब कर रहे हैं. प्रेम वर्मा ने बताया कि बच्चों को अगर कुछ हासिल करना है, तो उन्हें खुद पर भरोसा रखना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement