Advertisement
पटना : 23 से वोटर बनने का एक और चांस
शिक्षक व स्नातक निर्वाचन चुनाव की तैयारी पटना : बिहार विधान परिषद की आठ निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का एक और मौका मिल गया है. राज्य में चार स्नातक और चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की नयी मतदाता सूची तैयार की जा रही है. स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र […]
शिक्षक व स्नातक निर्वाचन चुनाव की तैयारी
पटना : बिहार विधान परिषद की आठ निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का एक और मौका मिल गया है.
राज्य में चार स्नातक और चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की नयी मतदाता सूची तैयार की जा रही है. स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को 23 नवंबर से फिर से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया है. इन निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता नौ दिसंबर तक आवेदनपत्र जमा करा सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) कार्यालय द्वारा गुरुवार को इसकी अनुमति दे दी गयी है.
विधान परिषद के लिए जिन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची तैयार की जा रही है उसमें पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र व कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. इसी तरह से राज्य के चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची भी तैयार की जा रही है. इनमें पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. इन सभी आठों निर्वाचन क्षेत्रों में नये सिरे से मतदाता सूची का निर्माण कराया जा रहा है.
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एक अक्तूबर से इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदाताओं से आवेदनपत्रों की मांग की गयी थी. आयोग द्वारा 23 नवंबर को इस मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. प्रारूप सूची के प्रकाशन के बाद फिर से वैसे मतदाताओं को आवेदन करने का मौका मिल जायेगा, जिन्होंने अब तक मतदाता सूची में नाम शामिल करने का आवेदन नहीं किया है.
जिलाधिकारी ने चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement