36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नियमों पर डाल दी गिट्टी व बालू

ही धड़ल्ले से हो रहा कारोबार, जिम्मेदार मौन पटना : निगम क्षेत्र की सड़कों पर बिल्डिंग मेटेरियल यानी गिट्टी, बालू, ईंट आदि रखने पर रोक है. इसको लेकर दो वर्ष पहले निगम प्रशासन की ओर से अंचल स्तर पर निर्देश जारी किये गये थे. इस निर्देश के आलोक में अंचल स्तर पर शुरुआती दिनों में […]

ही धड़ल्ले से हो रहा कारोबार, जिम्मेदार मौन
पटना : निगम क्षेत्र की सड़कों पर बिल्डिंग मेटेरियल यानी गिट्टी, बालू, ईंट आदि रखने पर रोक है. इसको लेकर दो वर्ष पहले निगम प्रशासन की ओर से अंचल स्तर पर निर्देश जारी किये गये थे. इस निर्देश के आलोक में अंचल स्तर पर शुरुआती दिनों में अभियान चलाया गया और मेटेरियल जब्त भी किये गये.
महीना-दो महीना में अभियान सुस्त पड़ गया और स्थिति जस-की-तस बन गयी. स्थिति यह है कि पिछले चार दिनों से लगातार राजधानी की हवा की क्वालिटी खतरनाक स्तर को पार कर चुका है. इसके बावजूद मुहल्लों व सड़कों पर बिल्डिंग मेटेरियल का धड़ल्ले से कारोबार किया जा रहा है. लेकिन, इन कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.
खुले में हो रही बालू की खरीद-बिक्री
न्यू बाइपास के किनारे सर्विस लेन बनायी गयी है, ताकि आम लोगों की आवाजाही सुगम हो सके. लेकिन, इस सर्विस लेन पर सुबह से शाम तक सैकड़ों की संख्या में बालू भरे ट्रैक्टर खड़े रहते हैं. इन ट्रैक्टरों पर लदे बालू की खरीद-बिक्री होती रहती है. इससे पूरे दिन सर्विस लेन पर बालू हवा के साथ उड़ता रहता है. इसकी रोकथाम को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
दिन-रात गिट्टी-बालू का होता है उठाव
नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के पीजी लाइन रोड. इस रोड पर दो तीन जगहों पर बड़े पैमाने पर बालू-गिट्टी का कारोबार किया जा रहा है. आवासीय इलाकों में सड़क किनारे कारोबार होने से दिन-रात बालू-गिट्टी लोड व अनलोड होता रहता है. गिट्टी-बालू लोड व अनलोड होने से 24 घंटे धूल उड़ती रहती है.
इससे हवा दूषित होती है. लेकिन, इन दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. दीघा मेन रोड के किनारे दर्जनों बिल्डिंग मेटेरियल की दुकानें हैं, जो खुले में इन्हें बेचती हैं. इन दुकानों के ट्रैक्टर पूरे दिन आवाजाही करते रहता हैं. इससे सड़क पर खूब धूल उड़ती है. लेकिन, जिला प्रशासन व निगम अधिकारियों की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है.
एक-दो दिनों में कार्रवाई
सड़कों पर बिल्डिंग मेटेरियल रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कार्ययोजना बना ली गयी है. एक-दो दिनों में अलग-अलग टीम रोजाना कार्रवाई करेगी. इसको लेकर पुलिस बल की भी मांग की गयी है.
शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें