Advertisement
पटना : क्षेत्र में पुलिस चौकसी बढ़ी, सामान्य हुए हालात, मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में हुई थी भिड़ंत
15 थानों की पुलिस व एक हजार अतिरिक्त जवान लगाये गये पुलिस की अपील पर दुकानदारों ने दुकानें खोलीं जनजीवन हुआ सामान्य, लोगों को िमली राहत पटना/पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पीरवैस के पास सोमवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत के बाद मंगलवार को […]
15 थानों की पुलिस व एक हजार अतिरिक्त जवान लगाये गये
पुलिस की अपील पर दुकानदारों ने दुकानें खोलीं जनजीवन हुआ सामान्य, लोगों को िमली राहत
पटना/पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पीरवैस के पास सोमवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत के बाद मंगलवार को भी शाहगंज से लेकर आलमगंज थाने तक गहमागहमी रही.
मारपीट व पथराव के दौरान पकड़े गये चार लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर लोगों ने थाने का घेराव करने के साथ ही गायघाट चौराहे जाम कर दिया. इस कारण अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन थम गया. पुलिस ने चारों को बांड भरवा कर छोड़ा तो जाम खत्म हुआ. डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च के बाद इलाके में स्थिति सामान्य हो गयी. एजीडी अमित कुमार व रेंज आइजी संजय सिंह भी आलमगंज थाने पर पहुंचे और पटना सिटी के शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इधर, हंगामे व मारपीट के मामले में तीन-चार प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.
लोगों की ओर से कोई लिखित आवेदन पुलिस को नहीं मिला है. भिड़ंत के बाद 15 थानों की पुलिस व एक हजार अतिरिक्त जवान लगाये गये थे. जवानों को मेन रोड से लेकर गलियों में तैनात कर दिया गया था और लगातार गश्ती गाड़ी घूम रही थी. पटना सिटी के तमाम थानों सुल्तानगंज, आलमगंज, चौक, दीदारगंज, खाजेकलां आदि के साथ ही कदमकुआं, कोतवाली, पीरबहोर, गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी की पुलिस टीम को भी इलाके में तैनात कर दिया गया था.
मूर्ति विसर्जन जुलूस में हमला मारपीट, रोड़ेबाजी
फतुहा. प्रखंड मुख्यालय के गेट पर मंगलवार की रात मूति विसर्जन जुलूस पर हमला और मारपीट, रोड़ेबाजी के बाद आगजनी कर सड़क जाम करने का मामला प्रकाश में आया है. नोहटा से मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन जुलूस नाच गाने के साथ जा रहा था. प्रखंड मुख्यालय के पास दो गुटों में मारपीट हुई और देखते ही देखते दोनों गुटों में रोड़ेबाजी होने लगी. 15 मिनट तक फतुहा थाना के पास जमकर रोड़ेबाजी होती रही. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल ने दोनों गुटों को खंदेड़ कर भगाया. इसके बाद फतुहा चौराहे के पास एक गुट ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. वहीं महारानीचौक को दूसरे गुट ने जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दोनों जगहों पर लोगों को खदेड़ कर भगाया और जाम हटाया. आगजनी में बाजार के छोटे दुकानदार का एक काउंटर और टेबुल को आग को हवाले कर दिया है.
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की मूर्ति को पुलिस अभिरक्षा में विसर्जन करा दिया गया है. वहीं उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही गिरफ्तार किये जायेंगे.
गलत सूचना प्रसारित करने पर होगी प्राथमिकी
अगर किसी ने गलत सूचना प्रसारित की तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अफवाह फैलने से रोके, सोशल मीडिया हो या फिर मीडिया ग्रुप उसमें अफवाह फैलाने वाले मैसेज न डालें. अगर ग्रुप में अफवाह वाले मैसेज डाले जाते हैं, तब एडमिन पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.
कुमार रवि, डीएम, पटना
हंगामा मामले में होगी विधिसम्मत कार्रवाई
किसी प्रकार की सूचना मिलने पर उसका संप्रेषण करने से पहले पूरी तरह सत्यापन कर लें कि कितनी सही और कितनी गलत है. जो व्यक्ति गलत सूचनाएं संप्रेषित कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं, उनकी पहचान कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हंगामे के मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
गरिमा मलिक, एसएसपी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement