पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 25 अक्तूबर को ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन मंगलवार से शुरू होगा. चार नवंबर तक काॅलेजों में छुट्टी के कारण एडमिशन नहीं हो पायी थी. फॉर्म भर कर ऑफर लेटर डाउनलोड करने वाले स्टूडेंट्स 11 नवंबर तक कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.
बेतरतीब एडमिशन प्रक्रिया की वजह से अभी तक कॉलेजों में करीब आधी सीटें खाली हैं. सिर्फ मुख्य कॉलेजों में सीटें फुल हुई हैं. वोकेशनल कोर्स का तो और भी बुरा हाल है. कितने छात्र जो वास्तव में एडमिशन के लिए इलिजिबल से इधर-उधर चले गये और अभी किसी का भी एडमिशन पहले आओ पहले पाओ के अनुसार हो रहा है.