Advertisement
शिक्षक नेता महेंद्र प्रसाद का ब्रेन हेमरेज से निधन
पटना : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही का ब्रेन हेमरेज से शनिवार की रात 10.20 बजे निधन हो गया. उनके निधन से शिक्षक संघ को अपूरणीय क्षति हुई है. वे केवल बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ही नहीं बल्कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के भी संयुक्त सचिव थे. उनके […]
पटना : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही का ब्रेन हेमरेज से शनिवार की रात 10.20 बजे निधन हो गया. उनके निधन से शिक्षक संघ को अपूरणीय क्षति हुई है. वे केवल बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ही नहीं बल्कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के भी संयुक्त सचिव थे. उनके निधन से पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है. उनकी आत्मा की शांति के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ भवन एग्जिबिशन रोड में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्व. शाही शिक्षकों के सच्चे हितैषी थे.
उन्होंने लगभग 40 वर्षों तक शिक्षक संगठन का नि:स्वार्थ भाव से सेवा की. उनके कुशल नेतृत्व एवं देखरेख में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में काफी उत्थान हुआ और शिक्षकों की स्थिति में भी काफी सुधार हुआ. पिछले दिनों संघ की बैठक में इन्होंने नियोजित शिक्षकों के हित में निर्णायक संघर्ष का शंखनाद करने का घोषणा की थी.
इनके निधन से शिक्षा एवं शिक्षक संघ को अपूरणीय क्षति हुई है. इनके निधन के पश्चात विस्तृत रूप से शोक सभा का आयोजन 10 नवंबर को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ भवन एग्जीबिशन रोड पटना में 12:00 बजे दोपहर से आयोजित किया जायेगा.
इसमें सभी जिलों एवं प्रमंडलों के अध्यक्ष, प्रधान सचिव एवं संघ के सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे. शोक सभा में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष राम अवतार पांडे, कार्यालय सचिव मनोज कुमार, अंकेक्षक राम भूषण उपाध्याय, बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव डॉक्टर भोला पासवान, पटना मंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव मिथिलेश शर्मा, सचिव प्रेमचंद अभय कुमार, अंचल सचिव मनीष कुमार, पटना प्रमंडल के प्रधान सचिव भूपेंद्र प्रसाद सिंह, लाल बाबू मिश्रा, उपेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement