पटना : छठव्रतियों के लिए जू में बने झील व तालाबों में अर्घ देने की तैयारी पूरी हो गयी है. वहीं कई पार्कों को भी पूजा समितियों ने अर्घ देने के लिए तैयार कर दिया है.
ताकि छठव्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो. पूजा समितियां छठव्रतियों की सुविधा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. साफ-सफाई से लेकर रोशनी की व्यवस्था, अस्थायी तालाबों में गंगा जल भरने का काम किया गया. जू में बने झील के अलावा गर्दनीबाग स्थित कच्ची तालाब व अनीसाबाद स्थित मानिकचंद तालाब में छठव्रती बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इसलिए झील व तालाब में बैरिकेटिंग का काम पूरा हो गया है. रोशनी की भी व्यवस्था की गयी है.
जू के झील के चारों ओर के पेड़ों पर लाइट लगाया गया है. ताकि व्रतियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. जानकारों के अनुसारी जू के झील के चारों ओर बड़ी संख्या में लोग छठ करने के लिए आते हैं. पिछले वर्ष यहां लगभग डेढ़ हजार व्रती आये थे. इस बार कई गंगा घाटों पर दलदल रहने के कारण संख्या बढ़ सकती है. शुक्रवार को झील के चारों ओर की सड़क को साफ किया गया. साथ ही पानी के छींटे भी मारे गये. जू के गेट संख्या एक और दो से झील तक जानेवाले पूरे रास्ते को भी साफ किया गया है और उसके दोनों तरफ चूने का निशान लगाया गया है ताकि व्रतियों को झील तक पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हो.
तालाबों की साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था पूरी : गर्दनीबाग स्थित कच्ची तालाब में आसपास के मुहल्लों सहित न्यू बाइपास के कई इलाके के छठव्रती पहुंच कर पूजा-अर्चना करते हैं. काफी भीड़ जुटने को लेकर तालाब को पूजा के लिए तैयार कर लिया गया है. तालाब के किनारे-किनारे बने चबूतरे के रंग-रोगन का काम पूरा होने के साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
गर्दनीबाग में ही रोड नंबर 15 में श्रीश्री छठ पूजा समिति नवयुवक संघ द्वारा अस्थायी तालाब देवा घाट का निर्माण किया गया है. तालाब के चारों तरफ सफाई व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गयी है. अनीसाबाद स्थित मानिकचंद तालाब में भी बैरिकेटिंग व रोशनी की व्यवस्था पूरी हो गयी है.तालाब के चारों ओर वेपर लाइट लगाया गया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है.इसके अनावा बीएमपी-5, बीएमपी-10, बोरिंग कैनाल रोड पंचमुखी मंदिर, खाजेकला तालाब, कंकड़बाग स्थित पंचशिव मंदिर, पटना भवन अंचल परिसर, शेखपुरा द्रगा आश्रम, सहित अन्य तालाबों की तैयारी की गयी है.
पार्कों में भी तैयारी
श्रीश्री छठ पूजा समिति नवयुवक संघ की ओर से कृष्णा नगर पार्क नंबर-2 में छठव्रतियों के लिए तालाब को तैयार कर लिया गया है. पिछले सात साल से पार्क में छठ पूजा संपन्न हो रहा है. तालाब की सफाई कर स्वच्छ जल भरा गया. वहीं कृष्ष्णा नगर रोड नंबर 20 के पास के पार्क में भी पूरी तैयारी कर ली गयी है. इसके अलावा एजी कॉलाेनी पार्क, विवेकानंद झा पार्क सहित अन्य पार्कों में भी तैयारी पूरी कर ली गयी है.