Advertisement
पटना : सोना गोपालपुर से अगवा एक साल के बच्चे को 24 घंटे में किया बरामद
पटना : गोपालपुर थाने के सोना गोपालपुर गांव इलाके से 30 अक्तूबर की देर रात घर से गायब हुए चंदन कुमार पासवान के एक साल के बच्चे आर्यन को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर राजापुर पुल इलाके से बरामद कर लिया. इसके साथ ही इस मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता रंजू देवी व पवन […]
पटना : गोपालपुर थाने के सोना गोपालपुर गांव इलाके से 30 अक्तूबर की देर रात घर से गायब हुए चंदन कुमार पासवान के एक साल के बच्चे आर्यन को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर राजापुर पुल इलाके से बरामद कर लिया.
इसके साथ ही इस मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता रंजू देवी व पवन कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. रंजू देवी विक्रम के छोटकी बलिहारी की है. जबकि पवन कुमार पासवान आर्यन की मां शोभा देवी का भांजा है. पवन ने ही अपने रिश्ते का फायदा उठाते हुए बच्चे को घर से चोरी किया और रंजू देवी को सौंप दिया था. इसके बाद रंजू देवी बच्चे को लेकर तुरंत ही राजापुर पुल स्थित मकान में लेकर चली गयी थी. इसके बाद बच्चे को छुपाने की योजना थी.
लेकिन तब तक पुलिस टीम रंजू देवी के दरवाजे तक जा पहुंची थी. खास बात यह है कि पुलिस टीम अगर थोड़ा सा भी देर करती तो रंजू देवी बच्चे को गायब करने में सफल हो जाती. लेकिन बच्चे के पिता चंदन पासवान व मां शोभा देवी द्वारा की गयी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गोपालपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कार्रवाई शुरू कर दी और जांच के क्रम में पवन कुमार की संलिप्तता पाते हुए उसे पकड़ लिया. पवन ने पूछताछ में सारी जानकारी दे दी और फिर उसकी निशानेदही पर पुलिस ने राजापुर पुल स्थित महिला रंजू देवी के ठिकाने पर छापेमारी की और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.
बच्चे की बरामदगी के साथ ही अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी में गोपालपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के साथ ही सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, शिवजी राम, सिपाही महेंद्र कुमार, राज कुमार, स्वाती कुमारी व सुमन कुमारी की भूमिका सराहनीय रही. सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों ने बेहतर कार्य किया है और सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement