36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेऊर जेल में आपात स्थिति से निबटने को बजाया गया सायरन

पटना : बेऊर जेल में आपात स्थिति से निबटने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजायी गयी. इसके साथ ही वायरलेस पर मैसेज फ्लैश किया गया. सायरन बजते ही जेल के सुरक्षाकर्मी हथियार के साथ लैस हो कर अंदर की ओर दौड़े और मैसेज मिलने पर राजीव नगर, बेऊर, फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग थाने की […]

पटना : बेऊर जेल में आपात स्थिति से निबटने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजायी गयी. इसके साथ ही वायरलेस पर मैसेज फ्लैश किया गया. सायरन बजते ही जेल के सुरक्षाकर्मी हथियार के साथ लैस हो कर अंदर की ओर दौड़े और मैसेज मिलने पर राजीव नगर, बेऊर, फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग थाने की पुलिस भी दल-बल के साथ पहुंच गयी. काफी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में जेल के अंदर एक-एक वार्ड को खंगाला गया.

मॉक ड्रिल का आयोजन इसलिए किया जाता है, ताकि सुरक्षाकर्मियों की घटना के बाद की जाने वाली कार्रवाई की वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके. जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने बताया कि समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है. यह आपात स्थिति से निबटने में सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गयी कार्रवाई की जांच के लिए आयोजित की जाती है.
वार्ड के अंदर जमकर मारपीट होने का मैसेज किया गया फ्लैश : मॉक ड्रिल के दौरान यह मैसेज फ्लैश किया गया कि जेल के अंदर दो गुटों के बीच खूनी भिड़ंत हो गयी है और बंदी अनियंत्रित हैं. इसके साथ ही सायरन भी बजायी गयी ताकि जेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी सतर्क हो कर कार्रवाई के लिए तैयार हो जायें.
सायरन बजते ही सुरक्षाकर्मी जहां भी थे, वहां से दौड़ते हुए हथियार के साथ पहुंचे और पूरे जेल की घेराबंदी कर ली. इसके बाद जब काफी संख्या में पुलिसकर्मी एक जगह हो गये तो सावधानी से जेल के अंदर प्रवेश किया गया और धीरे-धीरे तमाम बंदियों को उनके वार्ड में वापस भेज कर लॉक कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें