पटना : राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त 2000 से अधिक पदों पर निर्वाचन की तैयारी आरंभ हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों से 30 सितंबर तक रिक्त हुए जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पदों की सूची मांगी है. राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा दिसंबर में कर सकता है.
Advertisement
दो हजार पंचायत प्रतिनिधियों के उपचुनाव की तैयारी शुरू
पटना : राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त 2000 से अधिक पदों पर निर्वाचन की तैयारी आरंभ हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों से 30 सितंबर तक रिक्त हुए जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पदों की सूची मांगी है. राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत प्रतिनिधियों […]
पंचायत आम निर्वाचन 2016 के बाद यह तीसरी बार उपचुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. आयोग के पास 30 जून, 2019 तक जिलों द्वारा 1800 रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करायी गयी थी. आयोग ने त्योहारों को देखते हुए फिर से जिलों से 30 सितंबर तक रिक्त हुए पदों की सूची मांगी है. जिलों से रिक्त पदों की सूची मिलते ही नवंबर के मध्य में मतदाता सूची निर्माण का कार्यक्रम जारी किया जा सकता है.
आयोग सूत्रों का कहना है कि अभी तक तीन जिला परिषद सदस्यों के रिक्त पदों की सूचना प्राप्त हुई है. इसके अलावा 65 पंचायत समिति के सदस्यों और 20 मुखिया पद के रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा जितने भी पद रिक्त हैं वे वार्ड सदस्यों और पंचों के हैं.
मालूम हो कि राज्य में जिला परिषद सदस्यों की संख्या 1161, पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 11497, मुखिया के 8386, वार्ड सदस्य के एक लाख 14 हजार, सरपंच के 8386 और पंच के एक लाख 14 हजार पद शामिल हैं. 2016 में हुए आम निर्वाचन के बाद जन प्रतिनिधियों के निधन या त्यागपत्र के कारण ये पद रिक्त हुए हैं. आम निर्वाचन के बाद तीसरी बार राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत उपचुनाव की तैयारी में जुटा है.
राज्य में दो हजार से अधिक जन प्रतिनिधियों के पद रिक्त
राज्य निर्वाचन आयोग ने रिक्त हुए पदों की सूची मांगी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement