Advertisement
पटना : डीएम ने की समीक्षा बैठक 30 तक तैयार हों घाट
पटना : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारियों व पूजा समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने छठ महापर्व के लिए बनाये गये कुल 21 सेक्टर पदाधिकारियों व सभी छठ घाटों के पूजा समितियों के सदस्यों से बात की […]
पटना : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारियों व पूजा समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की.
डीएम ने छठ महापर्व के लिए बनाये गये कुल 21 सेक्टर पदाधिकारियों व सभी छठ घाटों के पूजा समितियों के सदस्यों से बात की और तैयारियों को लेकर जानकारी प्राप्त की. उन्होंने समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी बुडको तथा महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया. डीएम ने 30 अक्तूबर तक सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व है, जिसमें छठव्रती सपरिवार छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठव्रतियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्राप्त हो,
इसके लिए जिला प्रशासन, पटना नगर निगम व सरकार के विभिन्न विभागों तथा पूजा समितियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है.
छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी तरह का कोई कठिनाई न हो. सभी स्वयंसेवक के पास पूजा समिति का आइकार्ड या बैच या टोपी रहे, ताकि दूर से ही स्वयंसेवकों की पहचान हो सके.
अवैध तरीके से चल रही नावों पर रोक
छठ पर्व के अवसर पर विधि-
व्यवस्था के लिए परिचालित नावों को छोड़कर किसी भी अन्य नावों के परिचालन पर पूर्णत: रोक है, इससे श्रद्धालुओं को अवगत करायें. छठ घाट से मुख्य मार्ग तक आने-जाने वाले एप्रोच पथों में ठेला, खोमचा तथा अन्य वेंडरों को नहीं रहने दें, ताकि सभी मार्ग सुगम एवं व्यवधान रहित रहे. आतिशबाजी नहीं होने दें. एसएसपी को निर्देश दिया गया है कि नकटा-दियारा घाट पर लगाये गये नावों को घाट से हटा दिया जाये. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि नकटा दियारा में चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी को जीवन रक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त करें.
92 व 93 एप्रोच पथसे हटेगा अतिक्रमण
छठ घाट 92 एवं 93 से एप्रोच पथ पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का निर्देश अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था व अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को दिया. बैठक में पूजा समिति के सदस्यों द्वारा नमामी गंगे व बुडको से संबंधित समस्याओं का जिक्र किया. डीएम ने कहा कि नोडल पदाधिकारियों के द्वारा समस्याओं का निदान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement