Advertisement
पटना : पुलिस ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर भेजा घर
पटना : गौरीचक थाने के चंडासी मोड़ पर 29 मार्च को हुए मुकेश सिन्हा की हत्या मामले में गवाह व रिश्तेदार विमलेंदु सिंह की भूमिका की सीबीआइ जांच कराने और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर उनकी पत्नी रिचा सिन्हा बुधवार को सीएम आवास के समक्ष धरने पर बैठ गयी. इसके […]
पटना : गौरीचक थाने के चंडासी मोड़ पर 29 मार्च को हुए मुकेश सिन्हा की हत्या मामले में गवाह व रिश्तेदार विमलेंदु सिंह की भूमिका की सीबीआइ जांच कराने और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर उनकी पत्नी रिचा सिन्हा बुधवार को सीएम आवास के समक्ष धरने पर बैठ गयी.
इसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम पहुंची और समझा-बुझा कर हटाने का प्रयास किया. लेकिन, रिचा सिन्हा ने हटने से इन्कार कर दिया, तो फिर पुलिस ने जबरन वहां से हटा दिया. इसके बाद महिला को सचिवालय थाना लाया गया. जहां उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया गया.
पत्नी रिचा सिन्हा ने बताया कि उनके पति मुकेश सिन्हा अपने रिश्तेदार विमलेंदु सिंह के साथ मटन लाने के लिए गौरीचक बाजार गये थे. इसके बाद दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और उनके पति की गोली मार कर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में विमलेंदु सिंह का हाथ होने का संदेह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement