Advertisement
पटना सिटी : पानी पीने के बहाने गोदाम में आये थे अपराधी, छापेमारी
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र मेहता पथ में स्थित क्विक सॉल्यूशन में सैमसंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से रविवार की रात गार्ड व चालक को बंधक बना कर लूटे गये 250 से अधिक एलइडी टीवी के मामले में पुलिस गंगा पार वैशाली व बेतिया में छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत […]
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र मेहता पथ में स्थित क्विक सॉल्यूशन में सैमसंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से रविवार की रात गार्ड व चालक को बंधक बना कर लूटे गये 250 से अधिक एलइडी टीवी के मामले में पुलिस गंगा पार वैशाली व बेतिया में छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
कंपनी के पिकअप वैन में लगे जीपीआरएस के माध्यम से पुलिस इस नतीजे पर है, कि अपराधी गंगा सेतु के रास्ते हाजीपुर की ओर निकले हैं. वैशाली सराय के पास टीवी को दूसरे वाहन पर लोड कर वहां से निकले हैं. गार्ड शिव कुमार सिंह का कहना है कि रविवार की रात गोदाम में पिकअप वैन के अंदर लाने के लिए गोदाम का गेट खोल था, उसी समय चार की संख्या में रहे युवक तेजी से अंदर आये और कहने लगे कि प्यास लगी है, पानी पीकर चले जायेंगे.
इसी बीच में गोदाम के अंदर आने के उपरांत बदमाशों ने हथियार निकाल लिया और कब्जा में कर पहले पिटाई की, फिर हाथ पैर बांध दिया. वितरक राजेश कुमार सिंह का कहना है कि 48 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस गुत्थी नहीं सुलझा पायी है. जबकि पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी मुहैया कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement