पटना : पटना व आसपास क्षेत्रों में हुए जलजमाव के दौरान हुई समस्या व उनके निवारण को लेकर 24 अक्तूबर शाम पांच बजे सीएम नीतीश कुमार सांसद और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में केंद्रीय मंत्री और पटना साहब के सांसद रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, आशा सिन्हा व एमएलसी रणवीर नंदन के अलावा पथ निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, वित्त विभाग, नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव और सचिव भाग लेंगे.
प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, महापौर व बुडको के एमडी से लेकर अन्य संबंधित लोग बैठक में भाग लेंगे. गौरतलब है कि 19 अक्तूबर को बैठक रद्द होने के बाद 24 अक्तूबर को बैठक की नयी तारीख का निर्धारण हुआ है. इससे पहले भी सीएम संबंधित अधिकारियों व मंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं.