39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र से शुरू होंगे तीन नये पीजी कोर्स

जूही स्मिता पटना : पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को लिए खुशखबरी है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने बताया कि कॉलेज में नये सत्र 2020 जुलाई सेशन के लिए एमएससी इन फिजिक्स, एमए इन पॉलिटिकल साइंस और मास्टर्स इन सोशल वर्क की पढ़ाई की शुरुआत की जायेगी. इन तीनों […]

जूही स्मिता
पटना : पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को लिए खुशखबरी है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने बताया कि कॉलेज में नये सत्र 2020 जुलाई सेशन के लिए एमएससी इन फिजिक्स, एमए इन पॉलिटिकल साइंस और मास्टर्स इन सोशल वर्क की पढ़ाई की शुरुआत की जायेगी.
इन तीनों कोर्सों के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सबसे पहले इसका प्रपोजल बोर्ड ऑफ स्टडीज के पास भेजा जायेगा. उनसे मंजूरी मिलने के बाद एकेडमिक काउंसिल की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. सिलेबस की तैयारी शुरू हो चुकी है. उम्मीद है कि इसी साल हमें दोनों जगहों से मंजूरी मिल जायेगी. तीन कोर्सों के लिए 35 सीटों के अलावा 5 सीटें एनआरआइ कोटे के लिए रखी गयी हैं.
इसी साल चार शुरू हुए हैं चार नये कोर्स
कई बार छात्राएं विभिन्न कोर्सेज में ग्रेजुएट तो हो जाती हैं, लेकिन उसमें पीजी करने का मौका नहीं मिला पाता है. ऐसे में उन्हें शहर से बाहर जाकर इसकी पढ़ाई करनी होती है. कॉलेज ने छात्राओं की इस परेशानी के ध्यान में रखते हुए पीजी कोर्स की शुरुआत की है. बता दे कि इसी साल कॉलेज में चार नये पीजी कोर्स की शुरुआत की गयी है.
यह कोर्स हैं पीजी इन ज्योग्राफी, पीजी इन इंग्लिश, पीजी इन जूलॉजी और पीजी इन एप्लाइड साइकोलॉजी शामिल हैं. इससे पहले कॉलेज में पीजी होम साइंस की पढ़ाई होती थी. छात्राओं को अपने पसंद का कोर्स अगर कॉलेज में मिल जाये तो इस बेहतर और क्या हो सकता है. इसी बात का ध्यान रखते हुए अगले साल कॉलेज में तीन नये पीजी कोर्स की शुरुआत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें