17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पैसा हड़पने के लिए खुद चलवायी गोली

कपड़ा व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग का मामला पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर प्लाजा स्थित निजामी ट्रेडर्स दुकान में चली गोली मामले में नया मोड़ आ गया है. गिरफ्तार सोनू ने दावा कि है कि खुद कपड़ा व्यवसायी नौशाद अहमद के बेटों ने मिल कर अपने ही दुकान में गोली चलायी है. मेरे […]

कपड़ा व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग का मामला
पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर प्लाजा स्थित निजामी ट्रेडर्स दुकान में चली गोली मामले में नया मोड़ आ गया है. गिरफ्तार सोनू ने दावा कि है कि खुद कपड़ा व्यवसायी नौशाद अहमद के बेटों ने मिल कर अपने ही दुकान में गोली चलायी है. मेरे साथ-साथ कई लोगों के पैसा हड़पने की मंशा को लेकर उसने यह साजिश रची है. दूसरी ओर नौशाद का कहना है कि गोली चलाने वाला आदमी को सोनू ने ही भेजा था.
हत्या की साजिश रचने की मंशा वह आया था. ऐसे में अब पुलिस इस मामले में उलझती नजर आ रही है. फिलहाल दोनों पक्षों के बयान पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
पुलिस को दिये गये बयान में सोनू की पत्नी हिना खातून ने कहा कि वह घटना से एक दिन पहले नौशाद के दुकान में गयी और अपना बकाया पैसे की डिमांड किया. हिना ने कहा कि नौशाद ने डेढ़ लाख रुपये का बैंक चेक दिया, लेकिन उसका चेक बाउंस हो गया. वह पुलिस में केस दर्ज करने जा रही थी. पिता को फंसता देख बेटे ने दुकान में गोली चलाने की प्लानिंग की.
पति को दिखाया वीडियो फुटेज
मामले की जांच के बाद देर शाम पत्नी हिना खातून को पुलिस ने छोड़ दिया. हालांकि पूछताछ के लिए सोनू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शाम करीब छह बजे पुलिस सोनू को रंगदारी सेल लेकर गयी और गोली चलाने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज दिखाया. फुटेज देख सोनू ने कहा कि वह संबंधित व्यक्ति को नहीं जानता है. इधर सोनू के समर्थन में कई दुकानदार दूसरे दिन भी कोतवाली थाना पहुंचे और उसकी बेगुनाही के सबूत दिये.
क्या है मामला
जमीन बेच रुपये कमाने कोलेकर नौशाद, सोनू सहित कुल पांच लोगों ने तीन साल पहले परसा
बाजार में दो बिगहा खेत खरीदे थे. इसमें सोनू का डेढ़ लाख रुपये बकाया था. रुपये की लेनदेन को लेकर गुरुवार दोपहर 12:35 बजे निजामी ट्रेडर्स में एक अपराधी ने तीन चार राउंड फायरिंग किया. जहां नौशाद के बेटे जिशान ने कोतवाली थाने में सोनू के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस ने उसी दिन देर रात सोनू व पत्नी हिना को गिरफ्तार कर लिया.
क्या कहते हैं थानाप्रभारी
दोनों पक्षों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक दो दिन के अंदर पूरी हकीकत पुलिस के सामने आ जायेगी. गोली कौन चलाया उस व्यक्ति की जानकारी ली जा रही है. फिलहाल सोनू पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है. रामाशंकर सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें