पटना : बिहार म्यूजियम में टिकट घोटाले का मामला अभी शांत होता नजर नहीं आ रहा है. बुधवार को इसमें नया मोड़ आ गया, जब संग्रहाध्यक्ष मौमिता घोष की बर्खास्तगी निरस्त कर दी गयी और 15 दिनों की निजी छुट्टी पर गये संगहालय के निदेशक मो युसूफ को तीन दिनों के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
बिहार म्यूजियम : संग्रहाध्यक्ष की बर्खास्तगी हुई निरस्त
पटना : बिहार म्यूजियम में टिकट घोटाले का मामला अभी शांत होता नजर नहीं आ रहा है. बुधवार को इसमें नया मोड़ आ गया, जब संग्रहाध्यक्ष मौमिता घोष की बर्खास्तगी निरस्त कर दी गयी और 15 दिनों की निजी छुट्टी पर गये संगहालय के निदेशक मो युसूफ को तीन दिनों के अंदर योगदान देने का […]
बताया जाता है कि मौमिता घोष को बर्खास्त करते समय निदेशक ने उसके लिए विहित प्रक्रिया का पालन नहीं किया था, जिसके आधार पर शासी निकाय के अध्यक्ष विकास आयुक्त ने बर्खास्तगी के आदेश को निरस्त कर दिया.
मौमिता ने बुधवार को अपने पद पर दोबारा योगदान भी कर दिया. इस बीच सरकार ने निदेशक मो यूसुफ को इ-मेल के माध्यम से तीन दिनों के अंदर योगदान करने का निर्देश जारी किया है. सूत्रों के अनुसार यूसुफ ने इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि 15 से 31 अक्तूबर तक निजी कारणों से छूटी पर गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार म्यूजियम में टिकट राशि के गबन संबंधी मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. इसकी उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी. अगर जांच में गबन का मामला साबित होता है, तो सरकार दोषी अधिकारी व कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई करेगी.
मामले में चल रही है जांच-एएसपी
बिहार म्यूजियम टिकट घोटाले में पटना पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. मामले में जांच चल रही है. एएसपी विधि व्यवस्था स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement