पूर्णिया (बिहार) : पूर्णिया जिले में चिरैया क्रॉसिंग के पास एक ट्रक और एक ट्रैक्टर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये.
पुलिस उपाधीक्षक ए के ठाकुर ने बताया कि ट्रक एक ट्रैक्टर में जा घुसा जिसमें करीब एक दर्जन लोग सवार थे. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. उन्होंने कहा कि तीन मृतकों की पहचान मोहम्मद यासीन (30), मोहम्मद मलिक (65) और मोहम्मद अकबर (55) के तौर पर हुई है. एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.