Advertisement
पटना :दानापुर-खगौल व बेली रोड किया जाम
सगुना मोड़ पर आगजनी कर लगाया तीन घंटे जाम दानापुर : पिछले 15 दिनों से जलजमाव से परेशान लोगों ने रविवार को दानापुर-बेली रोड मुख्य मार्ग को सगुना मोड़ पर अागजनी कर जाम कर दिया. जबकि न्यू प्रगति नगर, बालाजी नगर समेत अन्य कॉलोनियों के लोग दानापुर-खगौल मुख्य मार्ग को न्यू प्रगति नगर मोड़ पर […]
सगुना मोड़ पर आगजनी कर लगाया तीन घंटे जाम
दानापुर : पिछले 15 दिनों से जलजमाव से परेशान लोगों ने रविवार को दानापुर-बेली रोड मुख्य मार्ग को सगुना मोड़ पर अागजनी कर जाम कर दिया. जबकि न्यू प्रगति नगर, बालाजी नगर समेत अन्य कॉलोनियों के लोग दानापुर-खगौल मुख्य मार्ग को न्यू प्रगति नगर मोड़ पर सड़क जाम किया.
जाम कर रहे लोगों ने जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षद व नगर पर्षद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के कारण सुबह नौ से 11.45 बजे तक करीब पौन तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगा गया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बलपूर्वक हटाया.
वार्ड 9, 10 व 11 में जलजमाव से लोग परेशान : जाम कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से वार्ड 9, 10 व 11 के न्यू ताराचक, स्टेट बोरिंग, न्यू मैनपुरा, न्यू प्रगति नगर, बालाजी नगर, आरकेपूरम समेत अन्य इलाकों में जलजमाव है. लोगों ने बताया कि इलाके में जलजमाव के करीब 15 दिनों हो गये, अभी तक जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
बच्चों को परेशानी संक्रामक रोग फैलने की संभावना
स्कूल खुल जाने के बाद बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यही नहीं कुछ इलाके में पानी कम होने के बाद भी यत्र तत्र जमे पानी से दुर्गंध उठ रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे संक्रामक रोग फैलने की संभावना बना हुआ है.
पूर्व सांसद ने लिया जलजमाव का जायजा
दानापुर. 15 दिनों से रंजन पथ में जल जमाव से जूझ रहे लोगों का हालचाल लेने रविवार को पूर्व सांसद प्रो डॉ रंजन प्रसाद यादव पहुंचे. उन्होंने कहा कि 15 दिनों से गोला रोड व उसके आसपास कॉलोनियों व इलाकों में जल जमाव से लोगों त्रस्त है. लोगों की परेशानी कमने का नाम नहीं ले रही है. डाॅ यादव ने जनप्रतिनिधियों पर जल जमाव पर सिर्फराजनीतिक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नेताओं का दौरा सिर्फ दिखावा है. अधिकारियों पर सिर्फ झूठा आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने से पहले पटना आयुक्त व डीएम समेत अधिकारियों को पहले जल जमाव वाले इलाकों का निरीक्षण करायें, ताकि सही रिपोर्ट मिल सके. उन्होंने जमा हुए पानी को देखते हुए कहा कि इसकी जांच प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जांच कराने की मांग की है. मौके पर पूर्व निदेशक विद्या सागर यादव, उमेश यादव, पिंटू , नंद किशोर, विदेश्वरी मंडल समेत अन्य लोग शामिल थे. वही सांसद रामकृपाल यादव ने भी न्यू मैनपुरा, खरजां रोड समेत आदि इलाकों में जल जमाव का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement