15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडर्न कपड़े पहनने और शराब पीने से मना किया तो पति ने दे दिया तीन तलाक

पटना : बिहार की राजधानी पटना से तीनतलाकका एकअजीबमामलाप्रकाश में आया है. जहां पत्नी ने छोटे कपड़ेपहनने और शराब पीने से मना किया तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितानूरीफातिमा ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुझसे शहर की अन्य मॉडर्न लड़कियों […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना से तीनतलाकका एकअजीबमामलाप्रकाश में आया है. जहां पत्नी ने छोटे कपड़ेपहनने और शराब पीने से मना किया तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितानूरीफातिमा ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुझसे शहर की अन्य मॉडर्न लड़कियों की तरह बनने के लिए कहते थेऔर वो चाहते थे कि मैं छोटे कपड़े पहनूं, नाइट पार्टी में जाऊं और शराब का सेवनभी करूं. नूरी फातिमा ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने दो बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया.


नूरीफातिमा नेबतायाकि इमरान मुस्‍तफा से वर्ष 2015 में मेरी शादीहुई थी. शादी के कुछ दिन बाद हम दिल्‍ली चलेगये.इसके कुछ महीने बाद से ही मुस्‍तफा ने मुझसे कहा कि शहर की अन्‍य लड़कियों की तरह मैं भी मॉडर्न बन जाऊं और छोटे कपड़े पहनने के साथ ही शराब का सेवन भी करूं. जब मैं ऐसा करने से मना करती थी तो मेरेपति मुझसे मारपीट करते थे.पीड़िताने कहा कि कई साल तक मुझे प्रताड़‍ित करने के बाद कुछ दिन पहले उन्होंने मुझसे घरछोड़ कर चले जाने को कहा. जब मैंने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने मुझे तीन तलाक दे दिया.

पीड़ित महिला ने राज्य महिला आयोग से शिकायत की है. राज्य महिला आयोग की चेयरमैन दिलमणि मिश्रा ने कहा कि हमने मामले का संज्ञान लिया है.1 सितंबर को उसके पति ने तीन तलाक दिया था. हमने उसके पति को नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि महिला का पति उसे प्रताड़ित करता था और दो बार उसने उसका गर्भपात भी कराया था. गौर हो कि 1 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन तलाक बिल को मंजूरी दे दी थी. इस मंजूरी के साथ ही देश में तीन तलाक कानून 19 सितंबर, 2018 से लागू हो गया. इसके लिए तीन साल की सजा का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें