22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलू हत्याकांड : आरोपितों की लग्जरी कार को किया बरामद

बाढ़/अथमलगोला : जलगोविंद गांव के पास मृतक गोलू के शव के साथ ग्रामीणों ने चार घंटे तक हाइवे जाम रखा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल प्रशासन और पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की. जलगोविंद गांव निवासी गोलू कुमार 18 वर्ष की कार सवार अपराधियों ने हाॅर्न […]

बाढ़/अथमलगोला : जलगोविंद गांव के पास मृतक गोलू के शव के साथ ग्रामीणों ने चार घंटे तक हाइवे जाम रखा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल प्रशासन और पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की. जलगोविंद गांव निवासी गोलू कुमार 18 वर्ष की कार सवार अपराधियों ने हाॅर्न देने के बाद भी रास्ता नहीं देने से गुस्साये दबंगों ने हसनचक गांव के पास शुक्रवार की देर रात को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को लेकर ग्रामीणों ने कार्रवाई के लिए जलगोविंद चौक को जाम कर दिया था.
इस मामले में पुलिस ने आरोपितों की लग्जरी कार को जब्त कर लिया है. घटनास्थल हसनचक अथमलगोला थाना क्षेत्र में है. उधर, दूसरी तरफ रात 3:00 बजे ही अनुमंडल अस्पताल में एसडीएम के आदेश पर मृतक गोलू के शव का पोस्टमार्टम किया गया. जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोट लगने से मौत होने की संभावना है. शरीर पर घाव के निशान मिले हैं. पुलिस ने इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
अथमलगोला थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
इधर, रोड रेज में मारे गये अथमलगोला थाने में गोलू की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी गोलू के परिजन पप्पू राम के द्वारा दर्ज करायी गयी है जिसमें सूरज कुमार ,गोलू कुमार, अंकुर कुमार और रवि कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही चार अन्य अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू हो गयी है .बदमाश अभी भूमिगत हो गये हैं. वहीं पुलिस ने अपराधियों की शामिल ब्लू कलर की कार को जब्त कर लिया है. मृतक गोलू के घर में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि गोलू एक सीधा -साधा युवक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें