23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरियापुर में होटल से यूपी के 14 अपराधी पकड़ाये, लूट का सामान भी हुआ बरामद

पटना : पटना पुलिस ने रविवार की देर शाम पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर गोला स्थित डेजी होटल में ठहरे 14 अपराधियों को पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर उनको चोरी के सामान, दो देशी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस व 58 हजार 550 रुपये नकदी के साथ […]

पटना : पटना पुलिस ने रविवार की देर शाम पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर गोला स्थित डेजी होटल में ठहरे 14 अपराधियों को पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर उनको चोरी के सामान, दो देशी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस व 58 हजार 550 रुपये नकदी के साथ रंगे हाथ धर दबोचा. पकड़े गये अधिकांश अपराधी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इसके अलावा कुछ झारखंड के अन्य जिलों के हैं.

मेले में लूट करने आये थे
पकड़े गये अपराधियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला ये पिछले पांच दिन से पटना में किराये पर होटल लेकर ठहरे थे. दशहरा मेले में घुमने आये लोगों को टॉरगेट कर ये चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. बड़ी बात तो यह है कि होटल के कमरे में इन लोगों ने तीन बड़े बक्से रखे थे, जिनमें चोरी के सामान थे. पुलिस ने तीनों बक्से को जब्त कर लिया है.
बिजनौरिया गिरोह के हैं सभी सदस्य
सभी 14 अपराधी बिजनौरीया गिरोह के हैं. यह गिरोह मेला में निकलने वाले परिवार को टारगेट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने का काम करता है. प्लान के अनुसार ये शहर के अलग-अलग क्षेत्र में विभक्त होकर लूटपाट करने वाले थे. विरोध करने पर मारपीट और गोलीबारी भी करते हैं. यूपी का रहने वाला यह गिरोह मेले व बड़े त्योहार में लोगों को टॉरगेट कर लूटपाट करते हैं.
वहीं, पुलिस ने संबंधित होटल मालिक को भी फटकार लगाते हुए पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह है, साथ ही इनका मुख्य पेशा मेले में निकलने वाले परिवारों के साथ लूटपाट करना है. उसके पहले ही इनके होटल में छिपे हुए की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी 14 को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पकड़े गये ये अपराधी
मो. अरसद आलम, मो. साजिद आलम, मो. एजाज, मो. समीम अहमद, मो. सफीम, मो. जमील, मो. अफजल, मो. सलीम, एजाज, मो. जिशान, मो. उसमान, मुन्ना और राधेश्याम कुमार नाम है. इसमें मुन्ना व राधेश्याम शहर के दानापुर के रहने वाले हैं. बाकी 12 लोग
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के निवासी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें