23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में पुनपुन नदी का रिंग बांध टूटा, आफत

फतुहा : फतुहा में पुनपुन का रिंग बांध शनिवार को अहले सुबह दौलतपुर और भगवानपुर के बीच में टूट गया, जिससे फतुहा प्रखंड की तीन पंचायतों रूकुनपुर, अलवालपुर व डुमरी के रूकुनपुर, भगवानपुर, गंगापुर, दौलतपुर, खरफर, अलावलपुर व नथुपुर सहित दर्जनों गांव में पानी फैल गया है. धान की लगी फसल डूब गयी है. घरों […]

फतुहा : फतुहा में पुनपुन का रिंग बांध शनिवार को अहले सुबह दौलतपुर और भगवानपुर के बीच में टूट गया, जिससे फतुहा प्रखंड की तीन पंचायतों रूकुनपुर, अलवालपुर व डुमरी के रूकुनपुर, भगवानपुर, गंगापुर, दौलतपुर, खरफर, अलावलपुर व नथुपुर सहित दर्जनों गांव में पानी फैल गया है. धान की लगी फसल डूब गयी है. घरों में पानी घुस गया है. सीओ शैलेश कुमार सिंह इंजीनियरों के साथ पहुंचे और मरम्मत शुरू करवा दिया. इधर ,जदयू के वरिष्ठ नेता डाॅ निहोरा यादव, जिला पर्षद सदस्य सुधीर कुमार यादव, लोजपा नेता सत्येंद्र सिंह ने शनिवार को बाढ़पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर फतुहा प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की.

कमरजी और अलावलपुर में टूटे रिंग बांध की हुई मरम्मत
फुलवारीशरीफ. उफान मार रहे पुनपुन नदी का जल स्तर कम होना शुरू हो गया है. शनिवार को गौरीचक के कमरजी और अलावलपुर में टूटे रिंग बांध मरम्मत हो गयी है. जल स्तर घटने के बावजूद पुनपुन नदी का पानी फुलवारी और संपतचक के कई गांव में घरों में अब भी पानी है. धनकी महवानो, सलारपुर व बकपुर तारनपुर साहित गौरीचक के बेलदारीचक के मोहनपुर, उस्फा, चंडासी लखनपार आदि गांवों बाढ़ से जनजीवन बाधित है . फुलवारी संपतचक गौरीचक से बेलदारी चक तक कई राहत शिविर चलाये जा रहे हैं. जिला प्रशासन पुनपुन नदी के बांध पर कैंप करके लगातार राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहा है. श्रीपालपुर में पुनपुन नदी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही थी, लेकिन शुक्रवार की आधी रात से जल स्तर घटना शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें