23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जमीन विवाद व हत्या मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास

पटना : एडीजे चार अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने जमीनी विवाद के कारण हत्या करने के मामले में परशुराम रविवास को आजीवन कारावास व पांच हजार रुपये का जुर्माना की सजा सुनाया है. परशुराम रविदास कादिरगंज मसौढ़ी का रहने वाला है. अभियुक्त परशुराम रविदास ने अपने ही ग्रामीण विनोद रविदास को 6 दिसंबर 2014 को आठ […]

पटना : एडीजे चार अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने जमीनी विवाद के कारण हत्या करने के मामले में परशुराम रविवास को आजीवन कारावास व पांच हजार रुपये का जुर्माना की सजा सुनाया है. परशुराम रविदास कादिरगंज मसौढ़ी का रहने वाला है. अभियुक्त परशुराम रविदास ने अपने ही ग्रामीण विनोद रविदास को 6 दिसंबर 2014 को आठ बजे लाठी से पीट पीट कर घायल कर कुएं में डाल दिया था, जहां उसकी मौत हो गयी. उस घटना के बाद कारिदर गंज मसौढ़ी थाना मांड संख्या 100/2014 मृतक की पत्नी ज्ञांती देवी की सूचना पर मामला दर्ज किया गया.
मामले में अपर लोक अभियोजक क्रांति कुमार ने अदालत में कुल 6 गवाहों से गवाही कराया. अदलात ने अभियुक्त परशुराम रविवादस को धारा 302 में हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व पांच हजार की अर्थदंड की सजा दिया.
गांजा की तस्करी में अभियुक्त को कठोर कारावास
पटना : गांजा तस्करी मामले के आरोपित शंभु सिंह को कोर्ट ने 10 वर्ष का कठोर कारावास व एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. पटना के एडीजे चार अंजन कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने यह सजा सुनायी है. आरोपित शंभु सिंह जैली बढ़ैया जिला लखीसराय का रहने वाला है.
मामले के विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना पर मरांची थाना पुलिस ने सात अप्रैल 2017 को एक मार्शल जीप की तलाशी ली. जीप से 600 केजी व आठ पैकेट गांजा कुल 48 किलो ग्राम बरामद किया गया था. पुलिस ने मरांची थाने के कांड संख्या 29/17 दर्ज कर मामले को कोर्ट में भेजा. अभियुक्त गांजे का ही अवैध तरीके से खरीद-बिक्री करता था. उक्त मामले में विशेष लोग अभियोजक ने कुल 5 गवाहों से गवाही अदालत में करायी.
बिजली व पानी आपूर्ति ठप नाराज लोगों ने किया जाम
एक्साइज कॉलोनी में बिजली-पानी आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान
मंगाया गया पानी का टैंकर
फुलवारीशरीफ. बारिश की वजह से आशियाना- दीघा रोड की एक्साइज कॉलोनी में जलजमाव के कारण बिजली और पेयजलापूर्ति ठप है. इससे नाराज कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को आशियाना-दीघा रोड को तीन घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साइकिल तक को निकलने का रास्ता नहीं दिया. एक्साइज कॉलोनी के निचले हिस्से में पानी भरने से लगभग बारह सौ फ्लैट की बिजली और पेयजलापूर्ति ठप हो गयी है. प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने पर कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. लोग सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे.
मौके पर पहुंचे राजीव नगर के थानेदार निशांत कुमार की बात सुनने को लोग तैयार नहीं थे. प्रदर्शनकारी तीन घंटे बाद तब सड़क पर डटे रहे. जब प्रशासन ने पेयजल के लिए टैंकर मंगवाया, तब लोग सड़क पर से हटे . इधर, जाम से दीघा-आशियाना मार्ग से लेकर बेली रोड और दीघा -पटना रोड तक यातायात बाधित हो गया. जानकारी के मुताबिक एक्साइज कॉलोनी में करीब बारह सौ फ्लैटधारकों को लगातार हो रही बारिश के चलते फ्लैट में ही कैद हो जाना पड़ा.
पटना सिटी में भी कई जगहों पर प्रदर्शन
पटना सिटी. चार दिनों से बिजली गुल रहने से कायम पानी संकट व घरों व गलियों में जमा पानी बाहर निकालने की मांग को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह विरोध- प्रदर्शन आरंभ कर दिया है.
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खजूरबन्ना मोड़ के समीप अशोक राजपथ को जाम कर लोग बिजली -पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. अजीमाबाद कॉलोनी बी सेक्टर के निवासियों ने बताया कि चार दिनों से बिजली गुल है. इस कारण से लोगों को पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ऐसे में समस्या के समाधान के लिए सड़क पर उतरे हैं.
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुल्तानगंज थाना पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लगभग एक घंटा की मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क जाम हटवा कर परिचालन आरंभ कराया. दूसरी ओर, वार्ड संख्या 60 के मोगलपुरा, दुरुखी गली व आसपास के लोगों में भी जलजमाव को लेकर आक्रोश है.
इन लोगों ने जन प्रतिनिधियों व निगम के खिलाफ विरोध -प्रदर्शन किया. वहीं, रामपुर नहर के समीप में निगम के अधिकारियों की लापरवाही से नाराज होकर पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें