पटना सिटी/ फतुहा : अगमकुआं थाना के एनएच 30 पहाड़ी के समीप में भाई के साथ बाइक से जा रहे 37 वर्षीय सुभाष कुमार उर्फ अनिल कुमार की मौत शनिवार को सड़क हादसे में हो गयी,जबकि भाई सुनील जख्मी हो गया.परिजनों ने बताया कि सुभाष सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करता था. साथ ही अधिवक्ता की पढ़ाई भी कर रहा था.
Advertisement
बस से कुचल कर मुंशी की मौत
पटना सिटी/ फतुहा : अगमकुआं थाना के एनएच 30 पहाड़ी के समीप में भाई के साथ बाइक से जा रहे 37 वर्षीय सुभाष कुमार उर्फ अनिल कुमार की मौत शनिवार को सड़क हादसे में हो गयी,जबकि भाई सुनील जख्मी हो गया.परिजनों ने बताया कि सुभाष सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करता था. साथ ही […]
घटना के संबंध में यातायात पुलिस ने बताया कि फतुहा के स्टेशन रोड शीशा मिल के समीप रहने वाले रामेश्वर प्रसाद का पुत्र सुभाष छोटे भाई सुनील के साथ बाइक से पटना जंक्शन जा रहा था. जहां से उसको गया जाना था. इसी दरम्यान पहाड़ी से कुछ पहले तेज रफ्तार में एक बस हॉर्न देते हुए आगे निकलना चाह रही थी.आगे कूड़ा- कचरा उठाने वाली गाड़ी लगी थी, जबकि एक ट्रक भी गुजर रहा था.
बचने की कोशिश में बाइक की हैंडल बस में फंस गयी,जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और सुभाष के सिर पर बस का चक्का चढ़ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुुंची यातायात थाने की पुलिस जख्मी भाई सुनील को निजी उपचार केंद्र ले गयी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, बाल -बाल बचे लोग
फुलवारीशरीफ. तेज रफ्तार ओवर लोडेड ट्रक प्रखंड गेट के सामने शनिवार को डिवाइडर पर चढ़ गया . इससे लोग बाल- बाल बच गये. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश होने के कारण लोग सड़क पर कम थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया था .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement