पटना : शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ हुई. लोगों के पास अखबार नहीं आये तो सोशल मीडिया से खबरें लेने लगे. जैसे जैसे दिन चढ़ता गया. प्रशासन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी पर सबसे ज्यादा कमेंट होने लगे.
Advertisement
यही स्मार्ट सिटी पटना है क्या साहब?
पटना : शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ हुई. लोगों के पास अखबार नहीं आये तो सोशल मीडिया से खबरें लेने लगे. जैसे जैसे दिन चढ़ता गया. प्रशासन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी पर सबसे ज्यादा कमेंट होने लगे. ई डल लेक ऑफ पटना नइखे, इ ह हथुआ मार्किट […]
ई डल लेक ऑफ पटना नइखे, इ ह हथुआ मार्किट के रेमंड शो रूम
गालिब कलीम ने फोटो डाल कर लिखा क्या यही है स्मार्ट सिटी? सन्यासी रेड ने लिखा कि मैट्रो चालू होगा उसे पहले पटना के सडकों पर पानी वाला जहाज चालू कर दिया गया. स्मार्ट सिटी स्मार्ट पटना. विद्याकर झा ने लिखा कि वाटर पार्क घूमना है तो आइए पटना! सोमू ने लिखा कि अंडर वाटर मॉल में खरीदारी करे चलबहु कि हो? आज त डिस्कोऊंटो मिल जतई. विमलेंदु सिंह ने लिखा कि ई डल लेक ऑफ पटना नइखे, इ ह हथुआ मार्किट के रेमंड शो रूम. बिहार द अल्टीमेट लैंड ऑफ बहार!
कई यूजर देते रहे घर से नहीं निकलने की सलाह
राजेश कुमार ने लिखा कि कंकड़बाग घर से गाड़ी लेकर निकलना पड़ सकता है महंगा. मैं अभी मौर्यालोक जाने के चक्कर में बुरी तरह से फंस गया, किसी तरह से लोगों की मदद से गाड़ी को बगल के मकान पर खड़ा करके वापस घर लौट आया.
इसलिए प्लीज जबतक बहुत आवश्यक ना हो घर से बाहर ना निकलें. आप सब अपना ख्याल रखें और अपने आसपास मुसीबत में फंसे लोगों की ईमानदारी से मदद करें. धन्यवाद. सोमू ने लिखा कि हजारों लोग हैं फुटपाथ पर रात बिताते हैं. इन्हें काफी परेशानी होती है? इनके लिए क्या उपाय किया जा सकता है.
पटना शहर की स्थिति नरकीय बन गयी है
आशीष भट्टाचार्य ने कहा कि क्या सच में मात्र 24 घंटे से कम की बारिश को भी विपदा वाली स्थिति मान ली जानी चाहिए? पटना शहर की स्थिति नारकीय बन गयी है. बारिश शुरू हुए अभी 24 घण्टे के अंदर, शहर के तमाम इलाकों में गंदा पानी उपल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement