Advertisement
पटना : तीन प्रमुख घाटों पर घट रहा गंगा का जल स्तर
पटना : राजधानी में बाढ़ का खतरा अब टल गया है. गंगा का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से जारी किये आंकड़े के मुताबिक 12 घंटे में करीब 10 सेंटीमीटर की औसत रफ्तार से पानी घट रहा है. हालांकि अभी भी डेंजर लेवल से जलस्तर नीचे नहीं आया है […]
पटना : राजधानी में बाढ़ का खतरा अब टल गया है. गंगा का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से जारी किये आंकड़े के मुताबिक 12 घंटे में करीब 10 सेंटीमीटर की औसत रफ्तार से पानी घट रहा है.
हालांकि अभी भी डेंजर लेवल से जलस्तर नीचे नहीं आया है लेकिन जिस तरह से इलाहाबाद, वाराणसी, बक्सर समेत अन्य गंगा नदी के घाटों पर जलस्तर नीचे उतर रहा है उससे यह साफ है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को अब और परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. दीघा समेत पटना के शहरी इलाकों में मौजूद कलेक्ट्रेट घाट, कालीघाट, एनआइटी पर जलस्तर तेजी से घट रहा है. जिस तरह से पानी घटना शुरू हुआ है उससे उम्मीद ही कि एक-दो दिन में जलस्तर डेंजर लेवल से नीचे चला जायेगा. जलस्तर के घटने से बाढ़ प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. पिछले चौबीस घंटे से पटना में बारिश हो रही है.
अभी और बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के 12 जिलों में अलर्ट है लेकिन अब तक की बारिश से गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी नहीं देखी गयी है. डीएम के निर्देश पर बख्तियारपुर और गायघाट में एनडीआरएफ की टीम गश्ती कर रही है. यहां किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए गश्ती करायी जा रही है. इसके अलावा सभी घाटाें पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. वहीं पाटीपुल, बिंद टोली घाट, एलसीटी घाट, कलेक्ट्रीएट घाट, काली घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट, घघा घाट, बीएनआर ट्रैनिंग कॉलेज घाट, गायघाट, बहरवा घाट पर फ्लैक्सी बैनर लगावाया गया है.
कई इलाकों में जलजमाव
बारिश के कारण राजधानी के कई मुहल्लों में जलजमाव हो गया. झमाझम बारिश के बाद पटना जंक्शन गोलंबर के साथ ही पाटलिपुत्र, राजीवनगर, गांधी मैदान रामगुलाम चौक से होटल मौर्या, बिहारी साव लेन, लंगर टोली, डाकबंगला चाैराहा, मीठापुर बस स्टैंड, कंकड़बाग, पोस्टल पार्क आदि मुहल्लों में जलजमाव हुआ. रामकृष्णा नगर, भगत सिंह चौक, सिपारा आदि मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति देखी गयी, वहीं बाइपास से सटे उत्तर के इलाकों में भी आंशिक रूप से जलजमाव की स्थिति बनी थी. चिरैयाटांड़, रामलखन पथ, इंदिरा नगर, आदि मुहल्लों में जलजमाव से परेशानी का सामना करना पड़ा.
घाट डेंजर लेवल एक दिन पहले स्थिति
दीघा 50.45 50.89 50.76
गांधी घाट 48.60 49.73 49.44
हाथीदह 41.76 42.75 42.66
जल स्तर की स्थिति मीटर मेंआपदा विभाग ने दिया डीएम को निर्देश
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्यभर के 14 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके बाद शुक्रवार को आपदा विभाग ने भी इन जिलों के डीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर निर्देश जारी किया है. विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती करने को कहा है. वहीं, बाढ़ प्रभावित 11 जिलों में 90 सामुदायिक रसोई, 967 नाव और 10 एसडीआरएफ एवं एनडीआरफ की टीम काम के बारे में उन जिलों के डीएम से जानकारी ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement