Advertisement
पटना : खेती के लिए किसानों को अलग से कृषि फीडर
तय समय सीमा 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का प्रधान सचिव ने दिया निर्देश पटना : राज्य में खेती कार्य के लिए अलग से कृषि फीडर का निर्माण तय समय सीमा 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने कर्मियों को […]
तय समय सीमा 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का प्रधान सचिव ने दिया निर्देश
पटना : राज्य में खेती कार्य के लिए अलग से कृषि फीडर का निर्माण तय समय सीमा 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने कर्मियों को सख्त निर्देश दिया है. अब तक करीब 70 फीसदी काम ही हुआ है और करीब 30 फीसदी काम के लिए 97 दिन रह गये हैं. हालांकि, इससे पहले बिजली कंपनी ने अब तक सभी परियोजनाओं का काम तय समय सीमा में ही पूरा किया है.
कृषि कार्य के लिए करीब 181 सब स्टेशन बनाये जा चुके हैं : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली कंपनी को इस साल 31 दिसंबर तक राज्य में डेडीकेटेड कृषि फीडर बनाने का लक्ष्य दिया था. इसके तहत राज्य में कुल 1312 डेडीकेटेड कृषि फीडर बनाये जाने थे. इसमें अब तक करीब 904 बन चुके हैं. अन्य का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं कृषि कार्य के लिए 260 पावर सब स्टेशन बनने थे. इसमें से करीब 181 सब स्टेशन बनाये जा चुके हैं. यही हाल ट्रांसफॉर्मर का भी है. उसे लगाने का काम भी करीब 30-35 फीसदी बचा हुआ है.
डेडीकेटेड कृषि फीडर का फायदा
सूत्रों का कहना है कि करीब छह हजार करोड़ रुपये की लागत से 1312 डेडीकेटेड कृषि फीडर के माध्यम से सिंचाई के लिए खेतों तक तीन शिफ्ट में चार-चार घंटे बिजली मिलेगी. इससे सिंचाई की लागत प्रति एकड़ 1500 रुपये से घटकर करीब 200 रुपये हो जायेगी. डीजल पर निर्भरता खत्म होगी और किसानों को डीजल
अनुदान के रूप में हर साल करीब दो अरब रुपये सरकार को नहीं देने होंगे. सिंचाई के लिए पंपिंग सेट का उपयोग बंद होने से उससे निकलने वाले धुएं और आवाज से पर्यावरण की सुरक्षा हो सकेगी. फसलों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा और फसल उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रधान सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने कहा है कि सभी डेडीकेटेड कृषि फीडर 31 दिसंबर तक बन जायेंगे. इसके लिए अधिकारियों व कर्मियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement