Advertisement
दानापुर में गंगा स्नान करने गयी युवती डूबी
दानापुर : जिउतिया पर रविवार को शाम में राजपूताना घाट पर मां के साथ गंगा स्नान करने गयी युवती की डूबने से मौत हो गयी. घर में पूजा की जगह चीख -पुकार मच गयी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. एसडीआरएफ व गोताखोर की मदद से शव की तलाश की जा रही है.बताया जाता है कि […]
दानापुर : जिउतिया पर रविवार को शाम में राजपूताना घाट पर मां के साथ गंगा स्नान करने गयी युवती की डूबने से मौत हो गयी. घर में पूजा की जगह चीख -पुकार मच गयी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. एसडीआरएफ व गोताखोर की मदद से शव की तलाश की जा रही है.बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नासरीगंज रामजयपाल नगर निवासी हरेराम राय की 20 वर्षीया पुत्री शिल्पा कुमारी रविवार को शाम में मां व चाची के साथ गंगा स्नान करने आयी थी.
स्नान के दौरान वह गंगा में डूब गयी और देखते ही -देखते तेज धारा में बह गयी. सोमवार को एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम ने राजपूताना घाट से दीघा घाट तक खोजबीन की, परंतु अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. 30 नवंबर को शिल्पा की शादी होने वाली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement