रविशंकर उपाध्याय, पटना : राज्य के विभिन्न फर्स्ट रेफरल यूनिट अस्पतालों में पांच दिनों का कोर्स करके स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करेंगी. भले ही आपको यह यकीन नहीं हो लेकिन यह सच है.
Advertisement
पांच दिनों का प्रशिक्षण लेकर डॉक्टर करेंगे अल्ट्रासाउंड
रविशंकर उपाध्याय, पटना : राज्य के विभिन्न फर्स्ट रेफरल यूनिट अस्पतालों में पांच दिनों का कोर्स करके स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करेंगी. भले ही आपको यह यकीन नहीं हो लेकिन यह सच है. राज्य के कुल 38 जिलों में स्थित 78 सदर, अनुमंडलीय व रेफरल अस्पतालों के लिए सरकार ने अल्ट्रासाउंड मशीनों की खरीदारी […]
राज्य के कुल 38 जिलों में स्थित 78 सदर, अनुमंडलीय व रेफरल अस्पतालों के लिए सरकार ने अल्ट्रासाउंड मशीनों की खरीदारी कर ली है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट के अभाव के कारण वहां जांच नहीं शुरू हो सकी है.
इसके बाद बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने यह उपाय निकाला कि 100 स्त्री रोग विशेषज्ञों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण दे दिया जाये. समिति के द्वारा सभी अस्पतालों को यह निर्देश भेजा गया कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के रेडियोलॉजी विभाग में पांच दिनों का कोर्स स्त्री रोग विशेषज्ञों को कराया जायेगा और इसके बाद वह अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन कर सकेंगी.
आइजीआइएमएस में 26 अगस्त से शुरू हुई है ट्रेनिंग : आइजीआइएमएस में 26 अगस्त से इन डॉक्टरों को क्रमवार ट्रेनिंग दी जा रही है. लेकिन ये महिला डॉक्टर ट्रेनिंग से संतुष्ट नहीं हैं. हमें पटना, शेखपुरा, अरवल, गया आदि जिलों की महिला चिकित्सकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह बताया कि पांच दिनों की ट्रेनिंग के बाद हम क्या जान सकेंगे? हम मशीन का संचालन नहीं कर सकते हैं.
हमने इस बाबत पहले भी राज्य स्वास्थ्य समिति को सूचित किया था, लेकिन हमें आइजीआइएमएस में यह संक्षिप्त कोर्स कराया जा रहा है. हमें कम से कम इतनी ट्रेनिंग करायी जाये कि कल अस्पतालों में दिक्कत नहीं आये. इन डॉक्टरों को उपाय के तौर पर व्यावहारिक दृष्टिकोण से मरीजों को दूसरे ओपीनियन की भी सलाह देने के लिए कहा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement