पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कर्मी लंबित मांगों की पूर्ति को लेकर नौवें दिन भी हड़ताल पर रहे. वहीं, शुक्रवार को समझौते के लिए कोतवाली थाने में बुलाये गये बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मी कुमार और उपाध्यक्ष बिजली पासवान को जेल भेज दिया गया. कर्मचारियों ने शनिवार को भी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी किया.
Advertisement
पर्यटन कर्मी संघ के महामंत्री और उपाध्यक्ष को भेजा जेल
पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कर्मी लंबित मांगों की पूर्ति को लेकर नौवें दिन भी हड़ताल पर रहे. वहीं, शुक्रवार को समझौते के लिए कोतवाली थाने में बुलाये गये बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मी कुमार और उपाध्यक्ष बिजली पासवान को जेल भेज दिया गया. कर्मचारियों ने शनिवार […]
लेकिन अाज भी निगम के प्रबंधन की ओर से हड़ताल समाप्त करने को लेकर पहल नहीं की गयी. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर शाम को निगम के प्रबंध निदेशक का तबादला हो जाने से पर्यटन निगम का संकट बढ़ गया है.
ज्ञात हो कि कोतवाली थाना प्रभारी ने शुक्रवार को समझौता के लिए थाना बुलाया और लक्ष्मी कुमार तथा बिजली पासवान को हिरासत में ले लिया. लेकिन आज देर शाम इन दोनों पदाधिकारियों को जेल भेज दिया.
इस बीच बेल कराने को लेकर पर्यटन निगम के कर्मचारी काफी परेशान रहे. कर्मचारियों ने कहा कि सोमवार से आंदोलन व्यापक स्तर होगा. वहीं, हड़ताल के कारण आज भी पर्यटन निगम की सारी सेवाएं ठप रही. इसमें पटना- रांची बस सेवा, रोपवे आदि शामिल हैं. सेवा ठप रहने से निगम को हर दिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement