Advertisement
पीयू : हॉस्टल अधीक्षक से मांगी गयी छात्रों की सूची
पटना : पटना विश्वविद्यालय में यूजी छात्रावासों के बाद अब पीजी छात्रावासों पर भी शिकंजा कस दिया गया है. सभी छात्रावास अधीक्षकों से हॉस्टल के संबंध में विस्तृत जानकारी विवि ने मांगी है. विवि द्वारा बाकायदा नोटिस जारी कर छात्रावास में आवंटित छात्रों की सूची, कमरा संख्या सहित जिसे छात्रावास में कमरा दिया गया है, […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय में यूजी छात्रावासों के बाद अब पीजी छात्रावासों पर भी शिकंजा कस दिया गया है. सभी छात्रावास अधीक्षकों से हॉस्टल के संबंध में विस्तृत जानकारी विवि ने मांगी है. विवि द्वारा बाकायदा नोटिस जारी कर छात्रावास में आवंटित छात्रों की सूची, कमरा संख्या सहित जिसे छात्रावास में कमरा दिया गया है, का वीडियो और फोटो के साथ मांगा गया है.
यहि कोई छात्र बिना आवंटन के रह रहा है या कोई बाहरी व्यक्ति अवैध रूप से रह रहा है, तो उनकी सूची कमरा नंबर तथा व्यक्ति का नाम एवं पता के साथ मांगी गयी है. छात्रावास में आवंटित छात्रों के अलावा कोई रिश्तेदार या मित्र को रहने की अनुमति नहीं है.
अवैध रूप से रहने वालों पर होगी एफआइआर : पीयू के प्रॉक्टर राजनीश कुमार ने कहा कि हॉस्टल में किसी भी असामाजिक तत्व की मनमानी नहीं चलेगी. जिस हॉस्टल के जिस कमरे में छात्र को कमरा एलॉट किया गया है, उससे अलग कोई भी रहता पाया गया, तो वैसे छात्रों की अविलंब गिरफ्तारी होगी. उनके ऊपर एफआइआर की जायेगी. वहीं जो छात्र बिना आवंटन के रहेंगे, उनकी डिग्री कैंसिल करने का भी प्रावधान है.
छात्रों से एक घोषणापत्र भी लिया जायेगा. किसी भी तरह की आपत्तिजनक घटना होने पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उन्हें विवि से निष्कासित किया जायेगा. पुलिस को भी इनकी सूची उपलब्ध करा दी जायेगी. समय-समय पर हॉस्टलों का निरीक्षण पुलिस करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement