28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन साल की मान्यता वाला पहला संस्थान

पटना के 14 स्कूलों में मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू पटना : बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में शुक्रवार को एडीइम्पैक्ट के प्रोजेक्ट सूर्य किरण का उद्घाटन हुआ. इसके तहत सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले चरण में 14 स्कूलों को शामिल किया गया. प्रोजेक्ट सूर्य किरण का उद्घाटन […]

पटना के 14 स्कूलों में मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
पटना : बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में शुक्रवार को एडीइम्पैक्ट के प्रोजेक्ट सूर्य किरण का उद्घाटन हुआ. इसके तहत सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले चरण में 14 स्कूलों को शामिल किया गया.
प्रोजेक्ट सूर्य किरण का उद्घाटन कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने किया. अरुण कुमार सिन्हा ने प्रोजेक्ट सूर्य किरण की सराहना की. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा का बेहतर इस्तेमाल इस प्रोजेक्ट में किया जा रहा है. इससे ग्रामीण छात्रों को काफी मदद मिलेगा. वहीं संजीव चौरसिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शुरू हुए उन्नयन कार्यक्रम और इस तरह के प्रोजेक्ट से सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स स्मार्ट बनेंगे.
वैन में छह लैपटॉप पर छात्राओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण : कार्यक्रम के वरीय प्रशिक्षक प्रबंधक पवन कुमार मिश्रा और सीनियर मैनेजर ऑपरेशन जोशी मैथ्यू ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देना है. इसके लिए एक सोलर वैन द्वारा कंप्यूटर साक्षरता एवं डिजिटल नागरिकता के ऊपर शिक्षित किया जायेगा.
इस वैन को इस प्रकार मॉडिफाइ किया गया है कि इसके अंदर छह स्टूडेंट्स प्रशिक्षण ले सकते हैं. इसके साथ एक मास्टर ट्रेनर भी बैठ सकते हैं. सभी सिस्टम सोलर से संचालित होती है. बैटरी और लैपटॉप लगातार सात घंटे तक चलाया जा सकता है.
स्कूलों में 50-50 स्टूडेंट्स का ग्रुप बनेगा और उन्हें मुफ्त में कंप्यूटर की जानकारी दी जायेगी. इसमें साइबर सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं दिया जाना है.
इन 14 स्कूलों में प्रोजेक्ट सूर्य किरण हुआ शुरू : शुरुआती दौर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, केदारनाथ उच्च विद्यालय जक्कनपुर, डॉ जाकिर हुसैन उच्च विद्यालय सुल्तानगंज, सर सैयद उर्दू बालिका उच्च विद्यालय पटना सिटी, एमएए उच्च विद्यालय पटना सिटी, पटना मुस्लिम उच्च विद्यालय बीएम दास रोड, उच्च विद्यालय चिरैयाटांड, नारायणी कन्या उच्च विद्यालय पटना सिटी, मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी, केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जल्ला पटना सिटी, आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पलंगा फुलवारीशरीफ, वीरचंद्र पटेल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीपालपुर पुनपुन, उच्च विद्यालय चिरौरा नौबतपुर में कंप्यूटर प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें