Advertisement
चार वर्षीय बीएड एंट्रेंस टेस्ट में गया के रंजीत टॉपर
पटना : चार वर्षीय संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट शुक्रवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने जारी किया. इसमें गया निवासी रंजीत कुमार सुमन ने 100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, छात्राओं में लखीसराय की श्वेता कुमारी ने 97 अंक प्राप्त कर पहला और ओवरऑल […]
पटना : चार वर्षीय संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट शुक्रवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने जारी किया. इसमें गया निवासी रंजीत कुमार सुमन ने 100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
वहीं, छात्राओं में लखीसराय की श्वेता कुमारी ने 97 अंक प्राप्त कर पहला और ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया. परीक्षा में कुल 17988 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें 12,151 पास हुए. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 45% और आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंक पाने वाले पास हुए हैं. रिजल्ट जारी करने के मौके पर प्रति कुलपति कृतेश्वर प्रसाद और एनओयू के रजिस्ट्रार एसके शर्मा भी उपस्थित रहे.
आज जारी होगी पहली लिस्ट, 24 से काउंसेलिंग : राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ एसपी सिन्हा ने बताया कि कुल चार कॉलेज, जो बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर से संबद्ध हैं, उनमें कुल 400 सीटें हैं.
चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची शनिवार को जारी की जायेगी. 21 व 22 सितंबर को कॉलेज विकल्प चुनना होगा. साथ ही काउंसेलिंग शुल्क भी जमा करना होगा.
जो अभ्यर्थी काउंसेलिंग शुल्क जमा नहीं करेंगे या अपना कॉलेज विकल्प प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें काउंसेलिंग में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा. काउंसेलिंग 24 सितंबर को होगी. प्रथम सूची जारी होने के तुरंत बाद एक प्रतीक्षा सूची जारी की जायेगी. 24 सितंबर को काउंसेलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों से रिक्त रह गयी सीटों पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा. मालूम हो कि 120 अंकों की प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर को पटना और मुजफ्फरपुर में हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement