पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय एवं महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य सरकार की तरफ से नियोजन के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये. नियमित वेतनमान पर योग्य एवं कुशल शिक्षकों की नियुक्ति प्रारंभ की जाये.
उन्होंने यह मांग मुख्यमंत्री की तरफ से स्थानीय मगध महिला कॉलेज के छात्रावास का शिलान्यास के अवसर पर अपने संबोधन में नयी शिक्षा नीति पर दिये गये एक विशेष बयान के संदर्भ में की है. संघ के नेताओं ने कहा कि कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में गठित नयी शिक्षा नीति के प्रारूप में शिक्षा मित्र, संविदा शक्षिक अथवा कम वेतन पर नियोजन या नियुक्ति नहीं करने की स्पष्ट अनुशंसा है. शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्य करने की सख्त मनाही भी है.
केंद्र सरकार की नयी शिक्षा नीति के प्रारुप पर मांगे गये सुझाव पर माध्यमिक शिक्षक संघ की स्पष्ट अनुशंसा है कि शिक्षा को पंचायती राज से मुक्त करने तथा 18 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान की जाये. सीएम से मांग की है कि वे नयी शिक्षा नीति की स्पष्ट व सकारात्मक अनुशंसाओं को लागू करने की जल्द घोषणा करे.